इससे अच्छा पागलखाने…सलमान खान के बिग बॉस का मिला ऑफर, कुणाल कामरा ने दिया ये… – भारत संपर्क


सलमान खान और कुणाल कामरा
मशहूर और विवादित स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है. कुणाल ने ये दावा खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के ज़रिए किया है. कुणाल को बिग बॉस के किसी कास्टिंग डायरेक्टर ने शो में शामिल होने का ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने मजेदार जवाब के ज़रिए ऑफर को ठुकरा दिया.
कुणाल ने मंगलवार को अपनी इंस्टा स्टोरी में वाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उन्हें कोई शख्स बिग बॉस में आने का उन्हें ऑफर देता दिख रहा है. उस चैट में लिखा है, “बिग बॉस के इस सीजन के लिए मैं कास्टिंग का काम देख रहा/रही हूं. आपका नाम ऐसा है जो इंट्रस्टिंग हो सकता है. मैं जानता/जानती हूं कि हो सकता है कि ये आपके रडार पर न हो, लेकिन सच में, अपनी सच्चाई दिखाने और बड़ी ऑडियंस का दिल जीतने के लिए ये एक बड़ा प्लैटफॉर्म है.”

कुणाल कामरा की इंस्टा स्टोरी
इसके आगे मैसेज में लिखा गया है, “इस बारे में आप क्या सोचते हैं? क्या हमें इस पर आगे बात करनी चाहिए?” इस मैसेज पर कुणाल कामरा ने जवाब दिया, “इससे बेहतर तो मैं किसी मेंटल हॉस्पिटल (पागलखाने) में चला जाऊं.”
ये भी पढ़ें
बिग बॉस की खिंचाई
हालांकि ये बात साफ नहीं हो पाई है कि कुणाल कामरा को बिग बॉस ओटीटी के लिए ऑफर मिला था या फिर टीवी पर आने वाले बिग बॉस सीजन 18 के लिए. हालांकि इस बात से क्या ही फर्क पड़ता है. हर किसी की अपनी कॉमेडी के जरिए खिंचाई करने वाला कुणाल कामरा ने इस बार बिग बॉस वालों की खिंचाई कर डाली है.
गिरफ्तारी पर रोक
इन दिनों कुणाल कामरा अपने एक शो को लेकर विवाद में हैं, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था. इस मामले में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था. हालांकि कुणाल को पहले मद्रास हाई कोर्ट और फिर बीते रोज़ बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली. उनकी गिरफ्तारी पर कोर्ट ने फिलहाल रोक लगाई हुई है.