Kusal Mendis Century: दिमाग हो तो जयसूर्या जैसा, टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी को बन… – भारत संपर्क

0
Kusal Mendis Century: दिमाग हो तो जयसूर्या जैसा, टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी को बन… – भारत संपर्क

कुसल मेंडिस का शतक (फोटो-पीटीआई)
गॉल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने पहली पारी में 602 रन बनाए. इतने बड़े स्कोर के बीच कुसल मेंडिस के बल्ले से भी शतक निकला. बड़ी बात ये है कि उन्होंने ये शतकीय पारी नंबर 7 पर उतरकर खेली और अब हर कोई श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या के फैसले को सलाम कर रहा है. कुसल मेंडिस इंग्लैंड दौरे तक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन जयसूर्या ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में नंबर 7 पर मौका देने का फैसला किया और उनका ये दांव मेंडिस के काम आ गया.
मेंडिस का शतक
मेंडिस ने गॉल टेस्ट की पहली पारी में 149 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली. कुसल मेंडिस ने अपनी पारी में 3 छक्के और 6 चौके लगाए. मेंडिस ने अपना शतक लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाकर पूरा किया. बड़ी बात ये है कि कुसल मेंडिस ने पिछले टेस्ट में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी और उसमें भी वो 7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे.
मेंडिस का इंतजार खत्म
कुसल मेंडिस ने गॉल टेस्ट में अपने करियर का 10वां टेस्ट शतक लगाया. बड़ी बात ये है कि उनके पांच सालों का इंतजार भी खत्म हुआ. कुसल मेंडिस ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतक लगाया. ये टूर्नामेंट शुरू हुए पांच साल बीत गए हैं और मेंडिस के बल्ले से शतक नहीं निकला था. लेकिन ये इंतजार खत्म हो गया.
कामिंडु मेंडिस ने भी जड़ा शतक
कुसल मेंडिस से पहले कामिंडु मेंडिस ने भी सेंचुरी लगाई. इस खिलाड़ी ने 13 पारियों में 5 टेस्ट सेंचुरी लगा दी है. ये कारनामा करने वाले वो श्रीलंका के पहले खिलाड़ी हैं. वैसे हैरानी वाली बात है कि श्रीलंका टीम मैनेजमेंट ने उनका दोहरा शतक पूरा नहीं होने दिया. वो पहली पारी में 182 रन पर नाबाद रहे. श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने कुसल मेंडिस का शतक पूरा होते ही पारी घोषित कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

U&i ने लॉन्च किए बजट फ्रेंडली ईयरबड, बैटरी बैकअप और साउंड में नहीं कोई मुकाबला – भारत संपर्क| निवेशकों को भाया मध्य प्रदेश, 23 हजार करोड़ के मिले प्रस्ताव… रीजनल इन्वेस… – भारत संपर्क| देश में सबसे कम बेरोज़गारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ ने पाया स्थान, उत्तर प्रदेश को पीछे… – भारत संपर्क न्यूज़ …| तान नदी में फंसे हुए व्यक्ति को बांगो पुलिस ने सूझबूझ से…- भारत संपर्क|   रायगढ़ में होने वाली अग्निवीर भर्ती की तैयारियों को लेकर सेना के अधिकारियों और जिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …