Kuwait Fire: कुवैत में कैसे लें अपनों की खोज खबर? दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर… – भारत संपर्क

0
Kuwait Fire: कुवैत में कैसे लें अपनों की खोज खबर? दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर… – भारत संपर्क
Kuwait Fire: कुवैत में कैसे लें अपनों की खोज-खबर? दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी

कुवैत में एक इमारत में आग लगने से 40 भारतीयों की मौत

कुवैत की एक इमारत में बुधवार को ऐसी आग लगी, जिसमें 49 लोगों की जान चली गई. जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 40 भारतीय हैं. जिस इमारत में आग लगी वो 6 मंजिला थी. इमारत जलाने वाली लपटों और दम घोंटने वाले धुएं से भर गई और इसी के साथ ये अग्नि दर्जनों जिंदगियों के लिए काल बन गई. जिस बिल्डिंग में आग लगी वो कुवैत के मंगाफ शहर में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह सुबह इमारत की रसोई में आग लगी.

इस इमारत में बड़ी संख्या में कर्मचारी रहते थे. दर्जनों लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन कई लोग आग में जल गए, कई लोगों का धुएं से दम घुट गया. अग्निकांड में जिन लोगों की जान गई है, उनमें ज्यादतर भारतीय थे. हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. उधर, घटना को देखते हुए भारतीय दूतावास भी एक्शन में है. एबेंसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसके अलावा ई-मेल एड्रेस भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में…| 6 मैच में जड़े 30 छक्के-24 चौके, संजू सैमसन फिर भी नहीं खेल पाएंगे फाइनल – भारत संपर्क| पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…| Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क