Kuwait Fire: कुवैत में कैसे लें अपनों की खोज खबर? दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर… – भारत संपर्क


कुवैत में एक इमारत में आग लगने से 40 भारतीयों की मौत
कुवैत की एक इमारत में बुधवार को ऐसी आग लगी, जिसमें 49 लोगों की जान चली गई. जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 40 भारतीय हैं. जिस इमारत में आग लगी वो 6 मंजिला थी. इमारत जलाने वाली लपटों और दम घोंटने वाले धुएं से भर गई और इसी के साथ ये अग्नि दर्जनों जिंदगियों के लिए काल बन गई. जिस बिल्डिंग में आग लगी वो कुवैत के मंगाफ शहर में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह सुबह इमारत की रसोई में आग लगी.
इस इमारत में बड़ी संख्या में कर्मचारी रहते थे. दर्जनों लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन कई लोग आग में जल गए, कई लोगों का धुएं से दम घुट गया. अग्निकांड में जिन लोगों की जान गई है, उनमें ज्यादतर भारतीय थे. हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. उधर, घटना को देखते हुए भारतीय दूतावास भी एक्शन में है. एबेंसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसके अलावा ई-मेल एड्रेस भी जारी किया गया है.