Kuwait Fire: पीएम मोदी के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री केवी सिंह जाएंगे कुवैत, पीड़ितों… – भारत संपर्क

0
Kuwait Fire: पीएम मोदी के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री केवी सिंह जाएंगे कुवैत, पीड़ितों… – भारत संपर्क
Kuwait Fire: पीएम मोदी के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री केवी सिंह जाएंगे कुवैत, पीड़ितों को मुहैया कराएंगे मदद

कुवैत में इमारत में लगी आग.Image Credit source: AFP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भीषण आग में घायल भारतीयों की सहायता की निगरानी करने तथा मृतकों के पार्थिव शरीरों की तत्काल वापसी के लिए कुवैत जा रहे हैं. इस बीच कुवैत में मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. कुवैत सरकार ने कहा है कि कानून का उल्लंघन करने वाले इमारत के मालिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. आपराधिक साक्ष्य विभाग के कर्मचारी वर्तमान में घटनास्थल पर पीड़ितों की पहचान करने और आग के कारणों का पता लगाने में लगे हुए हैं.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार विदेश राज्य मंत्री केवी सिंह आग त्रासदी में घायल लोगों की सहायता की निगरानी करने तथा इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीरों की शीघ्र वापसी के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए तत्काल कुवैत जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

ये भी पढ़ेंKuwait Fire: कुवैत के लेबर कैंप में आग लगने से 40 भारतीयों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने कुवैत में लगी आग की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि कुवैत स्थित भारतीय दूतावास स्थिति पर पूरी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है. मोदी ने एक्स पर कहा कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है. उनकी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. वह प्रार्थना करते हैं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

धुएं के कारण हुईं अधिकांश मौतें

अधिकारियों ने बताया कि कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत के मंगफ क्षेत्र में छह मंजिला इमारत की रसोई में आग लगी थी. उन्होंने बताया कि इमारत में कथित तौर पर लगभग 200 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों में से अधिकांश केरल, तमिलनाडु तथा उत्तर भारतीय राज्यों के भारतीय नागरिक थे. उनकी उम्र 20 से 50 वर्ष के बीच थी. इमारत एनबीटीसी समूह द्वारा किराए पर ली गई है.

दूतावास ने जारी की हेल्पलाइन

सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान पांच दमकलकर्मी घायल हो गए. अधिकतर मौतें उस समय धुएं के कारण हुईं, जब निवासी सो रहे थे तथा बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय श्रमिकों से जुड़ी आज की दुखद आग दुर्घटना के संबंध में दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 जारी किया है. सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें.

ये भी पढ़ेंKuwait Fire Helpline Number: कुवैत में 40 भारतीयों की मौत, अपनों की तलाश के लिए भारत सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चमगादड़ का मास्क और काला सूट… Val Kilmer से Robert Pattinson तक, वो एक्टर्स जो… – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वाटरशेड यात्रा, पानी…- भारत संपर्क| 2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क