KV Admission Notification Relesed: केंद्रीय विद्यालय में 7 मार्च से होंगे ऑनलाइन…

0
KV Admission Notification Relesed: केंद्रीय विद्यालय में 7 मार्च से होंगे ऑनलाइन…
KV Admission Notification Relesed: केंद्रीय विद्यालय में 7 मार्च से होंगे ऑनलाइन आवेदन, यहां जाने एडमिशन का पूरा प्रोसेस

सांकेतिक तस्वीर

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन का इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक कक्षा 1 एवं बाल वाटिका में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च सुबह 10 बजे से शुरू होंगे जो 21 मार्च रात 10 बजे तक चलेंगे.

केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा एक में प्रवेश के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 06 वर्ष तक होनी आवश्यक है. इसके अलवा बाल वाटिका-1, 2 एवं 3 में प्रवेश के लिए आयु क्रमश: 3 से 4 वर्ष, 4 से 5वर्ष और 5 से 6 वर्ष तय की गई है.

KV Admission Shedule: केवी में एडमिशन का ये है शेड्यूल

  • केवी में एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए आपको पर जाना होगा.
  • क्लास-1 और बाल वाटिका 1 व 2 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च सुबह 10 बजे से शुरू होंगे.
  • 21 मार्च को रात 10 बजे तक इन क्लासेस के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
  • कक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की पहली सूची एवं वेटिंग सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी.
  • बाल वाटिका में चयनित छात्रों की चयन सूची और प्रतीक्षा सूची 26 मार्च को जारी की जाएगी.
  • केवी में एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट 2 अप्रैल को जारी की जाएगी, (अगर पहली सूची में बाद सीटें खाली रह गईं तो)
  • अगर बाल वाटिका में सीटें खाली रह गईं तो शिक्षा के अधिकार के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एडमिशन का दूसरा नोटिफिकेशन 7 अप्रैल को जारी किया जाएगा.
  • ऐसे छात्रों के लिए एडमिशन प्रोसेस 8 अप्रैल को शुरू होगा.

बाल वाटिका-2 और कक्षा-2 तथा अन्य क्लासेज में ऐसे होगा एडमिशन

केवीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा-2, बाल वाटिका-2 व अन्य कक्षाओं में एडमिशन का प्रोसस 2 अप्रैल को शुरू होगा जो 11 अप्रैल तक चलेगा. हालांकि एडमिशन सिर्फ उन्हीं क्लासेज में लिया जाएगा, जिन क्लासेज में सीटें खाली होंगीं.बाल वाटिका-2, कक्षा-2 और अन्य क्लास में प्रवेश के लिए पहली सूची 17 अप्रैल को जारी होगी. क्लास XI को छोड़कर सभी में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून होगी. 30 जून के बाद अगर सीटें रिक्त रहीं तो निर्धारित सीमा यानी 40 सीटों पर प्राथमिकता क्रम में विशेषाधिकार वाले बच्चों को प्रवेश दे दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman Khan Working Style: सलमान खान के साथ काम करना मुश्किल है, ‘सिकंदर’ के… – भारत संपर्क| Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क