केवी एनटीपीसी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई परिणाम में लहराया…- भारत संपर्क

0

केवी एनटीपीसी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई परिणाम में लहराया परचम

कोरबा। सोमवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक- 2, एनटीपीसी के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । विद्यालय प्राचार्य एस के साहू ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है । साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । बारहवीं कक्षा का विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग दोनों का परिणाम शत प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग में धृति गुप्ता ने 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, आस्था सोनी ने 89 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा श्रेया अग्रवाल ने 87.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में छात्र विनय ने 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, स्नेहिल देवांगन ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा पलक महतो ने 76.6 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके साथ ही कक्षा दसवीं के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। दसवीं कक्षा की श्रेया साहू ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, दिशा महाराज ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और नित्या एस पिल्लई ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क