KVS Admission 2025: बढ़ गई बालवाटिका 1, 3 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट, अब इस…


KVS बालवाटिका 1, 3 रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट बढ़ीImage Credit source: Getty Images
केंद्रीय विद्यालय संगठन यानी केवीएस (KVS) ने बालवाटिका 1 और 3 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट बढ़ा दी है. अब माता-पिता और अभिभावक अपने बच्चे के एडमिशन के लिए 24 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अभिभावकों को केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा और वहां सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते हुए बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
बालवाटिका 1 और 3 के लिए चयनित बच्चों की लिस्ट जारी करने की तारीख भी बढ़ा दी गई है. पहले लिस्ट 26 मार्च को जारी होनी थी, लेकिन अब 28 मार्च को लॉटरी का ड्रा निकाला जाएगा. केवीएस के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, ‘शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में नए प्रवेश के संबंध में यह सूचित किया जाता है कि बालवाटिका-1 और 3 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 (रात 10 बजे तक) तक बढ़ा दी गई है. इसके अलावा लॉटरी का ड्रा अब 26 मार्च 2025 के बजाय 28 मार्च 2025 को आयोजित किया जाना है’.
पात्रता मानदंड क्या हैं?
बालवाटिका 1 और 3 में एडमिशन के लिए सीटों का आरक्षण केवीएस प्रवेश दिशानिर्देश 2025-26 के अनुसार होगा. बालवाटिका 1 के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 तक 3 से 4 साल और बालवाटिका 3 के लिए बच्चे की उम्र 5 से 6 साल के बीच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
आरटीई अधिनियम 2009 के तहत निर्धारित 25 प्रतिशत कोटा के तहत प्रवेश पाने वाले बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. एक बार जब बच्चे आरटीई अधिनियम के तहत कक्षा-1 में प्रवेश ले लेते हैं, तो उन्हें कक्षा 8वीं तक छूट और रियायतें मिलती रहेंगी.
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
- सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर उपलब्ध KVS प्रवेश 2025 नोटिस पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां अभ्यर्थियों को बालवाटिका 1 और 3 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेंगे.
- लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
- अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉगिन करें.
- उसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फिर सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशनल पेज डाउनलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
अधिक जानकारी के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
ये भी पढ़ें: बार काउंसिल ने जारी किया AIBE-19 2025 का रिजल्ट, यहां जानें कैसे करें चेक