KYC नहीं हुआ पूरा और अटक गया 1.3 करोड़ म्यूचुअल फंड खातों…- भारत संपर्क

0
KYC नहीं हुआ पूरा और अटक गया 1.3 करोड़ म्यूचुअल फंड खातों…- भारत संपर्क
KYC नहीं हुआ पूरा और अटक गया 1.3 करोड़ म्यूचुअल फंड खातों में लेनदेन, ऐसे सुलझेगी समस्या

Mutual Fund के केवाईसी स्टेटस को चेक करें

म्यूचुअल फंड आजकल लोगों के बीच निवेश का सबसे पॉपुलर ऑप्शन बन चुका है. लेकिन देशभर में 1.3 करोड़ म्यूचुअल फंड अकाउंट अभी ऐसे हैं, जिनसे लोग ना तो पैसे निकाल पा रहे हैं और ना ही जमा कर पा रहे हैं. इसकी वजह इन सभी खातों में केवाईसी प्रोसेस का अधूरा रह जाना है और इस वजह से इन सभी अकाउंट को ‘होल्ड’ पर रख दिया गया है. आखिर इस समस्या का निदान कैसे हो सकता है, चलिए बताते हैं…

क्या होता है अधूरा केवाईसी?

इन खातों को ऑन होल्ड रखने की वजह केवाईसी की प्रक्रिया का पूरा नहीं होना है. इसका मतलब ये नहीं हैं कि ये खाते बिना केवाईसी के ही खुल गए या इनमें केवाईसी से जुड़ा काम ही नहीं किया गया. बल्कि इन सभी खातों में केवाईसी के लिए वो डॉक्यूमेंट दिए गए जो केवाईसी के लिए मान्य नहीं थे.

देशभर में केवाईसी करने के लिए सरकार ने कुछ इंस्टीट्यूशंस की पहचान की हुई है, जिन्हें केवाईसी रजिस्ट्रेशन संस्था (KRAs) कहा जाता है. म्यूचुअल फंड्स के मामले में सेबी के दिशानिर्देशों के मुताबिक इन केआरए को केवाईसी के लिए आधिकारिक तौर पर आधार संख्या और पैन कार्ड नंबर को दर्ज करना होता है.

ये भी पढ़ें

अब इन 1.3 करोड़ खातों में या तो इन दो डॉक्युमेंट्स को जमा नहीं कराया गया या वो गलत हैं. वहीं कई अकाउंट्स में केवाईसी के लिए बिजलीइसलिए इन्हें ‘ऑन होल्ड’ स्टेटस के तहत रख दिया गया है. देशभर में करीब 11 करोड़ म्यूचुअल फंड अकाउंट्स हैं.

ऐसे चेक करें अपना ‘ऑन होल्ड स्टेटस’

अगर आपका म्यूचुअल फंड अकाउंट भी ऑन होल्ड स्टेटस के तहत आता है. तब आप किसी भी केआरए की वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाकर आपको ‘केवाईसी इंक्वायरी’ जैसे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपनी पैन नंबर या आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको अपना केवाईसी स्टेटस दिखने लगेगा. अगर ये ‘ऑन होल्ड’ दिखाता है, तब आप सही डॉक्युमेंट अपने डीमैट अकाउंट होल्डर के पास जमा कर सकते हैं और अपने म्यूचुअल फंड अकाउंट को ओपन करवा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…