पीएम जनमन योजना के तहत 816 कमार हितग्राहियों का श्रम पंजीयन – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
पीएम जनमन योजना के तहत 816 कमार हितग्राहियों का श्रम पंजीयन – भारत संपर्क न्यूज़ …

श्रम विभाग की अन्य योजनाओं के तहत कुल 50 हजार 156 हितग्राही लाभान्वित
 श्रम विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् वनांचल क्षेत्र कमार बसाहटों में निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हितग्राहियों के कल्याणार्थ विशेष शिविर लगाया गया। जनवरी 2024 से अब तक 62 शिविरों का आयोजन कर कुल 816 कमार हितग्राहियों का श्रम विभाग में पंजीयन किया गया है।
जिले में श्रम विभाग के अंतर्गत 01 जनवरी 2024 से अब तक जिले के सुदूर क्षेत्र एवं विभिन्न ग्रामों/निर्माणी स्थानों पर शिविर के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न श्रमिक हितैषी योजनाओं के अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण/संशोधन कर लाभान्वित किया गया है। इसमें छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत कुल 29 हजार 548 श्रमिकों का पंजीयन किया गया तथा 30 हजार 153 श्रमिकों का नवीनीकरण किया गया एवं 8016 श्रमिकों का संशोधन किया गया है। इसी प्रकार असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के अंतर्गत कुल 5671 श्रमिकों का पंजीयन, 6597 श्रमिकों का संशोधन किया गया है। असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के अंतर्गत संचालित असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों हेतु संचालित विभिन्न योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 2417 छात्र, छात्राओं को लाभ दिया गया, महतारी जतन योजना के अंतर्गत 329 श्रमिकों को लाभांवित किया गया और मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत कुल 204 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है. जिसमें कुल 2950 हितग्राहियों को कुल दो करोड 92 लाख 79 हजार सीधे उनके खाते में हस्तारित किया गया।

इसी प्रकार छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत निर्माणी श्रमिकों के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजना जैसे- मिनी माता महतारी योजना में 2601 हितग्राही, निर्माणी श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में 90 हितग्राही, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में 2742 हितग्राही, मुख्यमंत्री नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना में 33 हजार 645 हितग्राही, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन सहायता योजना में 386 हितग्राही, निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी सहायता राशि योजना में 10 हजार 574 हितग्राही, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना में 116 हितग्राही, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना में 02 हितग्राहियों, इस तरह कुल 50 हजार 156 हितग्राहियों को 19 करोड़ 69 लाख 95 हजार 527 रूपये सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीय क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, 14 लाख का जुर्माना, किया था ये… – भारत संपर्क| MP Weather: 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले; 4 दिन कड़ाके की ठंड….. – भारत संपर्क| 2025 में करिए फ्रेश स्टार्ट, नेगेटिव थिंकिंग से दूर रहने के लिए करें ये काम| पंडित नेहरू ने बाबा साहब के खिलाफ किया था प्रचार…CM यादव ने कांग्रेस पर ब… – भारत संपर्क| वनडे मैच में बन गए 601 रन, भारतीय टीम ने दर्ज की बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को फि… – भारत संपर्क