कन्वेंशन में श्रमिक प्रतिनिधियों ने बनाई हड़ताल की रणनीति- भारत संपर्क

0

कन्वेंशन में श्रमिक प्रतिनिधियों ने बनाई हड़ताल की रणनीति

कोरबा। केंद्र सरकार नीतियों के खिलाफ देशभर के केंद्रीय श्रम संघों ने 16 फरवरी को एक दिवसीय राष्ट्र व्यापी औद्योगिक हड़ताल का ऐलान किया है। इस कड़ी में जिले मे हड़ताल को कामयाब करने के लिये बालको नगर के उत्सव वाटिका मे सयुंक्त श्रम संघों का कन्वेंशन संपन्न हुआ। इस संबंध मे एटक के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने बताया कि कन्वेंशन में इंटक के गोपाल नारायण सिंह, जयप्रकाश यादव, एटक के एमएल रजक, एसके सिंह, सुनिल सिंह, कमर बख्श, सीटू के वीएम मनोहर, सुखेंदु घोष, अमित गुप्ता, एचएमएस के ए विश्वास, राकेश सोनी, लखन लाल साहिस,वेदांता अल्युमिनियम मजदूर संघ के महासचिव अमृतलाल निषाद ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने 16 फरवरी मे प्रस्तावित एक दिवसीय औद्योगिक हड़ताल को कोरबा जिले मे कामयाब करने की रणनीति पर अपने विचार रखे। सर्वसम्मत से निर्णय किया गया कि 16 फरवरी को प्रस्तावित औद्योगिक हड़ताल मेहनतकशों के लिए जीवन मरण का प्रश्न है इसे प्रभावी तरीके से जिले मे कामयाब करने के लिए हर संभव संयुक्त रणनीति बनाई जाएगी। दीपेश मिश्रा ने बताया कि 14 फरवरी को गेवरा मे भी संयुक्त श्रम संगठनों का कन्वेंशन होगा उन्होंने। कन्वेंशन मे आए श्रमिक नेताओं और कार्यकर्ताओं का बालको एटक सचिव धर्मेंद्र तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बदमाशों ने सामान लूटा, भाई को मारा… शादी वाले घर पहुंचीं SP की पत्नी, दुल… – भारत संपर्क| सुनवाई से एक दिन पहले ही BJP MLA मिश्री लाल अरेस्ट, सजा माफ कराने पहुंचे थे…| मुख्यमंत्री ग्राम दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओवरथिंकिंग को कम करने के लिए अपनाएं ये जैपनीज टेक्निक्स| ‘जाट’ ने मिलाया इस डायरेक्टर से हाथ, OTT डेब्यू करने जा रहे हैं सनी देओल, जानें… – भारत संपर्क