प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा संपन्न, 4650 परीक्षार्थी रहे उपस्थित – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा संपन्न, 4650 परीक्षार्थी रहे उपस्थित – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 6 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 29 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा को निरस्त किया गया था। उक्त परीक्षा आज 6 अक्टूबर 2024 को एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें रायगढ़ जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। आज की परीक्षा में रायगढ़ जिले में निर्धारित 33 परीक्षा केंद्रों में कुल 9796 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 4650 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 5146 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा पूर्व से ही तैयारी पूर्ण कर ली गई थी।  उपरोक्त परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रायगढ़ द्वारा महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़ को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल, एपीसीए समग्र शिक्षा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था। साथ ही सभी केंद्रों में सतत निगरानी के लिये सभी परीक्षा केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से एवं समन्वयक संस्था की ओर से एक.एक ऑब्ज़र्वर नियुक्ति की गई थी। परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने एवं केंद्रों के सतत निरीक्षण के लिये नरेंद्र कुमार चौधरी, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, दिनेश कुमार पटेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर, देवेंद्र कुमार वर्मा परियोजना अधिकारी साक्षर भारत, लोमश मिरी तहसीलदार खरसिया के नेतृत्व में गठित 03 सदस्यीय उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया। किसी भी केंद्र से कोई नकल प्रकरण की कोई सूचना प्राप्त नही हुई।।

26 लाख 69 हजार के राशन की हेराफेरी, विक्रेता पर एफआईआर
स्कूली बालिकाओं से अश्लील हरकत करने वाले प्रधान पाठक को मिली उसके दुष्कर्मों की सजा, मिली तीन साल के सश्रम कारावास की सजा 
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क