4 तारीख को मिलेगा लाडली बहना योजना का पैसा… CM मोहन यादव ने किया ऐलान | c… – भारत संपर्क

0
4 तारीख को मिलेगा लाडली बहना योजना का पैसा… CM मोहन यादव ने किया ऐलान | c… – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की लाडली बहनों को आश्वासन दिया है. एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि 4 तारीख को लाडली बहनों के खाते में उनकी किस्त के पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहनों ने मुझे बहुत सारी मालाएं पहनाई. बहनों, आप चिंता मत करना, कहने के लिए मैंने 5 तारीख बोली है लेकिन 5 तारीख को रविवार फंस गया तो एक दिन पहले ही लाडली बहना योजना का पैसा 1250 रूपये आपके खाते में आ जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसी के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना की राशि को लेकर कांग्रेसी हाय रे भाजपा हाय रे भाजपा कर रहे हैं. उन्हें चिंता है कि हम कहां से पैसे लेकर आएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पैसे कहां से ला रहे हैं… इसकी चिंता आपको क्यों है… भाजपा किसी से पैसे नहीं मांग रही है.

बुजुर्गों के लिए फ्री इलाज की गारंटी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसी के साथ 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को 5 लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज की बात कही. इसी के साथ उन्होंने आयुष्मान कार्ड धारकों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निःशुल्क एयर एम्बुलेंस की सुविधा देने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि ये मोदी की गारंटी है, जिसे पूरा होने की गारंटी है.
पिछली सरकार में शुरू हुई थी योजना
मध्य प्रदेश में लाडली बहना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में शुरू की गई थी. विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना का खूब प्रचार प्रसार देखने को मिला था. इस योजना के तहत प्रदेश की लाडली बहनों को उसके खाते में हर माह 1250 रुपये दिये जाते हैं. यह योजना 21 से 30 साल की उन महिलाओं के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क