प्लेन में वॉशरूम गई लेडी पायलट, फिर मेन पायलट ने कर दी ऐसी हरकत देख दंग रह गए…

0
प्लेन में वॉशरूम गई लेडी पायलट, फिर मेन पायलट ने कर दी ऐसी हरकत देख दंग रह गए…
प्लेन में वॉशरूम गई लेडी पायलट, फिर मेन पायलट ने कर दी ऐसी हरकत देख दंग रह गए पैसेंजर्स

लेडी को-पायलट और कैप्टन में टॉयलेट ब्रेक को लेकर हो गई बहस (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Meta AI

आपने प्लेन में यात्रियों के बीच मारपीट और बदसलूकी की खबरें तो बहुत सुनी होंगी, लेकिन क्या हो जब पायलट ही बदतमीजी पर उतर आए, वो भी अपनी को-पायलट के साथ. ऐसा ही एक मामला इन दिनों खूब सुर्खियों में है, जिसके बारे में जानकर लोग दंग रह गए हैं. हुआ यूं कि श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में किसी बात को लेकर पायलट और को-पायलट में तीखी बहस हो गई. इसके बाद बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि फ्लाइट कैप्टन ने लेडी को-पायलट को कॉकपिट से बाहर कर दिया. चौंकाने वाली इस घटना के बाद एयरलाइंस ने कैप्टन को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच जारी है.

ये स्थिति तब है, जब पायलट के पास उड़ान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 21 सितंबर को यह घटना ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से श्रीलंका के कोलंबो जाने वाली श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में हुई. बताया जा रहा है कि 10 घंटे की उड़ान के दौरान एयरबस A330 की महिला को-पायलट वॉशरूम ब्रेक के लिए सीट से उठी थी और इसी बात को लेकर कैप्टन बिफर गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि महिला पायलट ने वॉशरूम जाने से पहले किसी अन्य अटेंडेंट को कॉकपिट में आने के लिए नहीं कहा था, जबकि किसी पायलट को कॉकपिट में अकेला छोड़ना एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर) का उल्लंघन है. इसी बात को लेकर दोनों में जोरदार बहस हुई और फिर को-पायलट उठकर वॉशरूम चली गई. ये भी देखें: बेटी बनी हैवान! मां को मारकर किए टुकड़े-टुकड़े, फिर ओवन में पकाया और…

लेकिन जब वह वॉशरूम से कॉकपिट की ओर लौटी, तो उसने दरवाजा बंद पाया. इस दौरान महिला को-पायलट ने कैप्टन से दरवाजा खोलने की खूब गुहार लगाई, लेकिन कैप्टन नहीं माना. इसके बाद दोनों इतनी जोर-जोर से बातें करने लगे कि फ्लाइट के अन्य क्रू मेंबर्स यहां तक कि यात्रियों को भी इस झगड़े का पता चल गया. ये भी देखें: विदेशी को ईयरिंग्स उतारने पर किया मजबूर, लोग कर रहे तारीफ, पर क्यों?

इसके बाद कैप्टन को कॉकपिट का दरवाजा खोलने के लिए खूब मनाना पड़ा, तब कहीं जाकर कोलंबो में प्लेन की सेफ लैंडिंग कराई गई. प्लेन में 297 पैसेंजर्स सवार थे. हालांकि, कैप्टन को उसकी ये हरकत भारी पड़ गई. उसे सस्पेंड कर दिया गया और श्रीलंका के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने मामले में जांच बैठा दी है. जांच पूरी होने तक कैप्टन को ग्राउंडेड कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क