पाकिस्तान क्रिकेट में होगी ‘लेडी सिंघम’ की एंट्री! नहीं होने दिया था लड़की … – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान क्रिकेट में होगी ‘लेडी सिंघम’ की एंट्री! नहीं होने दिया था लड़की … – भारत संपर्क

पाकिस्तान क्रिकेट में होगी ‘लेडी सिंघम’ की एंट्री! (फोटो- Twitter/PTI)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव का दौर जारी है. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के कार्यकाल में अभी तक कई बड़े बदलाव देखने को मिल चुके हैं. हाल ही में पुरुष क्रिकेट टीम के व्हाइट बॉल कप्तान का ऐलान किया गया है. वहीं, हेड कोच ने अपना पद छोड़ दिया है. अब पाकिस्तान महिला क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान की महिला क्रिकेट की हेड तानिया मलिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में अब पीबीसी ने महिला क्रिकेट के नए हेड की तलाश शुरू कर दी है. इस रेस में एक महिला पुलिस अफसर का नाम भी शामिल है.
पाकिस्तान क्रिकेट में होगी ‘लेडी सिंघम’ की एंट्री!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एएसपी सैयदा शहरबानो नकवी उन उम्मीदवारों में शामिल हैं जिन पर पाकिस्तान महिला क्रिकेट के हेड की भूमिका निभाने के लिए विचार किया जा रहा है. लाहौर की पूर्व डिप्टी कमिश्नर को मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है. बता दें, एएसपी शहरबानो नकवी वही पुलिस अफसर हैं जो इस साल की शुरुआत में काफी सुर्खियों में आईं थीं. दरअसल, उन्होंने फरवरी में लाहौर के इचरा बाजार में भीड़ के हमले से अरबी प्रिंट वाला कुर्ता पहनी एक महिला को बचाया था. जिसे ईशनिंदा समझ भीड़ ने घेर लिया था. ये भीड़ लड़की के सर को तन से जुदा करने के नारे लगा रही थी. लेकिन शहरबानो नकवी ने बड़ी बहादुरी से भीड़ के बीच से उस महिला को बाहर निकाला था.
कौन हैं एएसपी सैयदा शहरबानो नकवी?
एएसपी सैयदा शहरबानो नकवी ने पब्लिक मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. 2019 में उन्होंने पाकिस्तान सिविल सेवा की परीक्षा पास की थी. वह इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रही हैं. शहरबानो नकवी ने पुलिस एनिमल रेस्क्यू सेंटर बनाने के साथ पुलिस डॉग की यूथेनेसिया को रुकवाया. पहले स्निफर डॉग को 8 साल की सर्विस के बाद ‘इच्छामृत्यु’ दे दी जाती थी लेकिन अब पुलिस से डॉग सम्मान के साथ रिटायर होते हैं. इसके अलावा उन्होंने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन सेंटर जैसे कई संगठन शुरू किए हैं.
पीसीबी के सीओओ सलमान नसीर का बड़ा बयान
बता दें, तानिया मलिक ने अक्टूबर 2021 में पीसीबी में अपना कार्यकाल शुरू किया था. लेकिन अब उन्होंने नए करियर के अवसरों की तलाश में यह पद छोड़ दिया है. पीसीबी के सीओओ सलमान नसीर ने एक बयान में कहा, ‘तानिया ने पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए समर्पण के साथ काम किया, खिलाड़ियों के पूल का विस्तार करने के लिए जमीनी स्तर पर कदम उठाए. पीसीबी उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और योगदान की सराहना करता है, और हम तानिया को उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 सिर, 4 पैर और 1 पेट… मध्य प्रदेश में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने के लिए अस… – भारत संपर्क| विराट नहीं इस भारतीय क्रिकेटर के बर्थडे पर पहुंचीं शुभमन गिल की बहन, ऐसे कि… – भारत संपर्क| बाघ के मुंह में पाकिस्तानी ने डाल दिया हाथ, लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो; देखें…| *Breaking jashpur:- कियोस्क बैंक लूटने का प्रयास असफल, गोलीबारी में एक…- भारत संपर्क| Geyser Mistakes: आफत में पड़ जाएगी जान, आज ही सुधारें ये आदत नहीं तो फट जाएगा… – भारत संपर्क