Lalan Singh Property: मुंगेर के लोगों को मटन पार्टी देने वाले ललन सिंह के…


केंद्रीय मंत्री ललन सिंह.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सुर्खियों में हैं. वजह है- सावन के महीने में उनकी ओर से आयोजित मटन पार्टी. इसे लेकर बिहार में बवाल मचा है. विपक्ष का कहना है कि ये आयोजन धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है. हालांकि, ललन सिंह ने शाकाहारी खाने का विकल्प होने की भी बात कही है लेकिन मटन भोज विवाद की वजह बन गया है. आरजेडी ने केंद्रीय मंत्री की मटन पार्टी को हिंदुओं की आस्था का अपमान बताया है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच आइए जानते हैं कि मुंगेर के लोगों को मटन पार्टी देने वाले ललन सिंह के पास कितनी संपत्ति है?
ललन सिंह ने लोकसभा चुनाव-2024 में जो हलफनामा दिया था, उसके मुताबिक उनके पास 6 लाख 93 हजार 345 रुपये कैश था. इसके साथ ही दिल्ली, पटना और मुंगेर की बैंक में खाते में काफी रकम जमा थी. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पार्लियामेंट हाउस दिल्ली में 11 लाख 14 हजार 559 रुपये, पटना की पंजाब नेशनल बैंक में 11 लाख 16 हजार 688 रुपये और पटना की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 10 लाख 99 हजार 406 रुपये जमा थे.
किस बैंक में कितना पैसा और सोना?
इन बैंकों के साथ ही पटना की एचडीएफसी बैंक में 21 लाख 95 हजार 486 रुपये और चुनाव के दौरान मुंगेर की एचडीएफसी बैंक में खुलवाए गए खाते में 11 हजार रुपये थे. कैश और बैंक में जमा रकम के साथ ही ललन सिंह के पास काफी सोना भी है. हलफनामे के मुताबिक, ललन सिंह के पास 10 ग्राम सोने की अंगूठी और 20 ग्राम सोने की चेन भी है.
ललन सिंह के पास और क्या-क्या है?
इसके साथ ही 25 ग्राम सोने का ब्रेसलेट और पन्ना, हीरा, नीलम और रूबी की एक अंगूठी है. उन्होंने अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट और रत्नों की कुल कीमत 6 लाख 40 हजार रुपये बताई थी. इसके साथ ही ललन सिंह के पास एक पिस्टल, एक राइफल, कम्यूटर व अन्य घरेलू सामान है, जिसकी कीमत उन्होंने अपने हलफनामे में 9 लाख 9 हजार 81 रुपये बताई थी. इसके साथ ही उनके पास जो खेती योग्य जमीन है, उसकी कीमत 78 लाख 25 हजार रुपये और आवासीय भवनों की कीमत 11 करोड़ 83 लाख 19 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ें- बिहार: सावन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मटन पार्टी पर विवाद, आरजेडी ने बताया हिंदुओं की आस्था का अपमान
अब आते हैं मटन विवाद पर. इसे लेकर ललन सिंह ने मंच से मुस्कुराते हुए कहा, भोजन का बढ़िया इंतजाम है, जो सावन मनाता है उसके लिए भी इंतजाम है और जो नहीं मनाता है, उसके लिए भी. इस कार्यक्रम में ललन सिंह के साथ बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे.
विपक्ष ने क्या कहा?
इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों नेललन सिंह पर धार्मिक असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है. विपक्षा का कहना है कि सावन जैसे पवित्र महीने में मटन भोज हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है. आरजेडी ने मटन पार्टी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, हिंदू धर्म के ये ठेकेदार दूसरे को खूब नसीहत देते है. जब बारी खुद की आती है तो?कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने भी भोज का वीडियो सोशल मीडिया पर किया. उन्होंने लिखा, सावन के महीने में मोदी-नीतीश की मटन पार्टी! धर्म के ठेकेदारों, डूब मरो.