बिहार में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन, समर्थन देने पहुंचे लालू यादव, तेजस्वी…

0
बिहार में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन, समर्थन देने पहुंचे लालू यादव, तेजस्वी…
बिहार में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन, समर्थन देने पहुंचे लालू यादव, तेजस्वी ने कहा- आज मुसलमान बहाना है...

तेजस्वी यादव.

देश में वक्फ अमेंडमेंट बिल पर सियासत गर्माती जा रही है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया था. इसी सिलसिले में बुधवार को AIMPLB पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहा है, इस धरने में विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ-साथ महाबोधि मंदिर से जुड़े एक बौद्ध धर्मगुरु भी शामिल हुए हैं. बड़े नेताओं में बिहार की दूसरी बड़ी पार्टी RJD के नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव, आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रेशेखर आजाद और प्रशांत किशोर भी पहुंचे हैं.

आने वाले दिनों में देश भर में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है और विपक्ष दलों ने भी इसमें अपनी सियासी रोटियां सैकने की पूरी तैयारी कर ली है. धरने के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, “आज मुसलमान बहाना है क्या पता आने वाले दिनों में चर्च और गुरुदुआरों पर भी इनकी नजर हो.

बिहार में भाई-चारा खत्म नहीं होने देंगे

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में भाई-चारा खत्म नहीं होने देंगे. लालू यादव इतने बिमार हैं फिर भी आपके बीच पहुंचे हैं मुझे गर्व है कि मेरे अंदर लालू यादव का खून है. उन्होंने आगे कहा कि लालू कभी संप्रदायिक ताकतों के आगे नहीं झुके है.

संविधान ने दिया विरोध करने का अधिकार

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा, “आज देश में जिस तरह के हालात हैं, उसे समझते हुए, जिसके भी अधिकारों पर हमला होगा, वह उसकी रक्षा के लिए आगे आएंगे. और जिस वर्ग के लिए हम राजनीति करते हैं, बहुजन समाज, कमजोर वर्ग, संविधान ने उनके अधिकारों पर हमले को रोकने के लिए विरोध करने का अधिकार दिया है. हम उसी का इस्तेमाल करने के लिए आज बिहार में हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फाइनल मैच में अकेले गेंदबाज ने गिराए 11 विकेट, टीम ने रचा इतिहास, 29 साल बा… – भारत संपर्क| राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला का सफल आयोजन — भारत संपर्क| प्रधानमंत्री की सभा में जुटेगी 2 लाख से अधिक भीड़, भाजपा…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से संदीप का शव कर्नाटक से पहुंचा गृह…- भारत संपर्क| Mukesh Ambani ने उड़ाई Google की ‘नींद’! करोड़ों यूजर्स को ऐसे हुआ फायदा – भारत संपर्क