बिहार में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन, समर्थन देने पहुंचे लालू यादव, तेजस्वी…


तेजस्वी यादव.
देश में वक्फ अमेंडमेंट बिल पर सियासत गर्माती जा रही है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया था. इसी सिलसिले में बुधवार को AIMPLB पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहा है, इस धरने में विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ-साथ महाबोधि मंदिर से जुड़े एक बौद्ध धर्मगुरु भी शामिल हुए हैं. बड़े नेताओं में बिहार की दूसरी बड़ी पार्टी RJD के नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव, आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रेशेखर आजाद और प्रशांत किशोर भी पहुंचे हैं.
आने वाले दिनों में देश भर में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है और विपक्ष दलों ने भी इसमें अपनी सियासी रोटियां सैकने की पूरी तैयारी कर ली है. धरने के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, “आज मुसलमान बहाना है क्या पता आने वाले दिनों में चर्च और गुरुदुआरों पर भी इनकी नजर हो.
#WATCH | Patna: Leader of Opposition in Bihar Assembly and RJD leader Tejashwi Yadav says, “RJD leader Lalu Prasad Yadav has come here to support and strengthen you. We have opposed this unconstitutional, undemocratic bill in Parliament, Vidhan Sabha and Vidhan Parishad. Today, pic.twitter.com/zs22WJiYtu
— ANI (@ANI) March 26, 2025
बिहार में भाई-चारा खत्म नहीं होने देंगे
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में भाई-चारा खत्म नहीं होने देंगे. लालू यादव इतने बिमार हैं फिर भी आपके बीच पहुंचे हैं मुझे गर्व है कि मेरे अंदर लालू यादव का खून है. उन्होंने आगे कहा कि लालू कभी संप्रदायिक ताकतों के आगे नहीं झुके है.
#WATCH | Bihar: Azad Samaj Party President Chandrashekhar Azad arrives in Patna to attend the protest organised by All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) against the Waqf (Amendment) Bill
He says, ” Understanding the kind of situation in the country today, whoever’s rights pic.twitter.com/SS6R80r4JD
— ANI (@ANI) March 26, 2025
संविधान ने दिया विरोध करने का अधिकार
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा, “आज देश में जिस तरह के हालात हैं, उसे समझते हुए, जिसके भी अधिकारों पर हमला होगा, वह उसकी रक्षा के लिए आगे आएंगे. और जिस वर्ग के लिए हम राजनीति करते हैं, बहुजन समाज, कमजोर वर्ग, संविधान ने उनके अधिकारों पर हमले को रोकने के लिए विरोध करने का अधिकार दिया है. हम उसी का इस्तेमाल करने के लिए आज बिहार में हैं.”