बिहार के तोरण द्वार में फंसा लालू यादव का रथ, काफी मशक्कत के बाद निकला…


लालू प्रसाद यादव
बिहार के हाजीपुर में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का रथ फंस गया. बता दें कि लालू यादव बस पर सवार होकर भोज में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उनका काफिला फंस गया. यहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना से हाजीपुर होते हुए अपने रथ पर सवार होकर काफिले के साथ पार्टी कार्यकर्ता के यहां श्राद्धकर्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वैशाली के जनदाहा स्थित दुलोर गांव जा रहे थे.
इसी दौरान गांव में बना तोरण द्वार के बीच रथ (बस) फंस गया. रथ फंसने के बाद उनका काफिला रुक गया. जैसे ही तोरण द्वार के बीच रथ फंसा वैसे सुरक्षा कर्मी, कार्यकर्ता रथ निकालने में जुट गए.
काफी मशक्कत के बाद निकला रथ
लोगों ने तोरण द्वार पर चढ़कर बांस को हटाया तब जाकर लालू प्रसाद यादव का रथ और काफिला कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ. लालू के रथ को निकालने के लिए स्थानीय लोगों, सुरक्षा कर्मी और पार्टी कार्यकर्ताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के नेता अरविंद सहनी के पिता सोनेलाल साहनी के निधन के बाद उनके श्राद्धकर्म के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने रथ पर सवार जंदाहा के दुलौर गांव पहुंचे थे.
लालू प्रसाद यादव का भव्य स्वागत
बताया जाता है कि रथ पर लालू प्रसाद यादव के साथ आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, महुआ के विधायक डॉ. मुकेश रोशन सवार थे. पटना से जंदाहा जाने के दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर रामशीष चौक समेत कई चौक चौराहे, जगह-जगह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का भव्य स्वागत किया और लालू यादव जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारा लगाया.