सुशासन के दावों की पोल खुल गई… अररिया में गिरे पुल को लेकर लालू यादव की…

0
सुशासन के दावों की पोल खुल गई… अररिया में गिरे पुल को लेकर लालू यादव की…
सुशासन के दावों की पोल खुल गई... अररिया में गिरे पुल को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी का तंज

रोहिणी आचार्य का नीतीश सरकार पर तंज.

बिहार के अररिया में बकरा नदी पर नवनिर्मित पुल का एक हिस्सा मंगलवार को ढह गया. इसे अभी जनता के लिए नहीं खोला गया था. इसकी वजह ये थी कि पुल तक पहुंचने के लिए अभी तक संपर्क मार्ग नहीं बना था. ये पुल जिले के कुर्सा कांटा और सिकटी क्षेत्रों को जोड़ता है. किस वजह से ये घटना हुई, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. इस घटना को लेकर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, निर्माण के दौरान ही इस पुल के गिरने से डबल-इंजन वाली सरकार के सुशासनी दावों की पोल एक दफा फिर खुल गई है. निर्माण की गुणवत्ता को नजरअंदाज किया जाना, इस शासनकाल की परिपाटी बन चुकी है. कभी सड़क धंस जाती है, कभी तेज बारिश में पुल बह जाता है तो कभी चूहे बांध कुतर जाते हैं.

नेताओं, भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों की चांदी

रोहिणी के साथ ही आरजेडी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सरकार पर हमला बोला है. कहा है कि NDA की सरकार आते ही जगह-जगह पुल गिरने चालू हो जाते हैं. कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का वो नंगा नाच होता है कि एनडीए नेताओं, भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों की चांदी हो जाती है.

ये भी पढ़ें- अररिया में उद्घाटन से पहले नदी में समाया 12 करोड़ की लागत से बना पुल, देखें Video

नवनिर्मित पुल के ढहने की ये घटना जिले के परारिया गांव की है. एक अधिकारी ने बताया कि बकरा नदी पर नवनिर्मित पुल का एक हिस्सा मंगलवार को ढह गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.राज्य सरकार द्वारा बनाए गए इस पुल को जनता के लिए अभी नहीं खोला गया था.इससे पहले मार्च में सुपौल जिले में कोसी नदी पर एक निर्माणाधीन पुल ढह गया था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 10 लोग घायल भी हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क