मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क

0



मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट, खदान विस्तार का काम हो रहा प्रभावित

कोरबा। जिले में एसईसीएल की कोयला खदानें जमीन संकट से जूझ रही है। कोयला खनन के लिए कंपनी को जमीन नहीं मिल रहा है। इससे खदान का विस्तार रूक गया है। कई बार कंपनी जमीन की समस्या को जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के साथ कोयला मंत्रालय को भी अवगत करा चुकी है। दीपका खदान के सामने भी मलगांव से कब्जा खाली कराने और विस्तार की चुनौती है। ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। यही वजह है कि गांव से अब तक उन्होंने अपना कब्जा नहीं हटाया है। अब डबल इंजन की सरकार कोयला खदानों के लिए पूर्व में अधिग्रहित की गई जमीनों को खाली कराने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में पहली कारवाई एसईसीएल की दीपका खदान विस्तार को लेकर शुरू की गई थी।इधर मलगांव के लोगों का कहना है कि अभी तक कोयला कंपनी ने नौकरी और पुनर्वास से संबंधित ग्रामीणों की समस्या का शत-फीसदी समाधान नहीं किया है। अलग-अलग कारणों से पात्र लोगों को नियुक्ति नहीं दी गई है। प्रबंधन की ओर से बसाहट के लिए जरूरत के अनुसार जमीन भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसे लेकर विवाद बना हुआ है।एसईसीएल के दीपका खदान की गिनती मेगा प्रोजेक्ट के रूप में होती है। गत वित्तीय वर्ष में इस खदान से 40 मिलियन टन (400 लाख टन) कोयला खनन का लक्ष्य रखा गया है, मगर यहां से लक्ष्य अनुरूप खनन नहीं हुआ है। जो खनन हुआ है वह कंपनी के लिए निराशाजनक है। खनन की यह स्थिति देखकर आगे भी उत्पादन बढ़ पाना मुश्किल है। प्रबंधन इसके पीछे सबसे बड़ा कारण जमीन की किल्लत बता रहा है।

Loading






Previous articleकर्जदारों को लोन जमा करने धमका रहे थे कर्मी, दीपका और बालको पुलिस ने की कार्रवाई

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क