गर्मी में ‘आग का गोला’ बन सकता है Laptop, नुकसान से बचाएंगी ये टिप्स! – भारत संपर्क


Laptop Overheating Issue: क्यों लैपटॉप करता है ओवरहीट?Image Credit source: PM Images/Stone/Getty Images
गर्मियों के मौसम में गैजेट्स में ओवरहीटिंग की समस्या बढ़ जाती है, अगर आप भी लैपटॉप चलाते हैं तो आपको सिस्टम से जुड़ी जरूरी जानकारी होनी चाहिए. कई बार Laptop संकेत देता है जिसें हम लोग समझ नहीं पाते जिस वजह से लैपटॉप में ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है. आज हम आप लोगों को समझाएंगे कि आखिर गर्मियों में की गई किन गलतियों की वजह से आपका लैपटॉप भी आग का गोला बन सकता है?
लैपटॉप में ओवरहीटिंग की समस्या होने पर सिस्टम की परफॉर्मेंस पर असर पड़ने लगता है, अगर आप ओवरहीटिंग की समस्या आने के बाद भी सिस्टम को लगातार यूज करते चले जा रहे हैं तो इससे लैपटॉप में ब्लास्ट हो सकता है. लैपटॉप में ओवरहीटिंग की कई वजह हो सकती हैं, गर्मी के अलावा अगर सिस्टम में लगा फैन ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा तो भी ओवरहीटिंग की समस्या आ सकती है.
ये भी पढ़ें
Laptop Tips: नोट करें ये काम की टिप्स
- सालों से लैपटॉप चलाते-चलाते पोर्ट्स में गंदगी जमा होने लगती है जिस वजह से लैपटॉप में जेनरेट होने वाली हीट सिस्टम से बाहर नहीं निकल पाती. यही कारण है कि लैपटॉप में ओवरहीटिंग की समस्या होने लगती है, जिस वजह से ब्लास्ट की स्थिति भी आ सकती है. इससे बचने के लिए गर्मी में लैपटॉप इस्तेमाल करने से पहले सर्विस सेंटर से लैपटॉप को अच्छे से क्लीन कराएं.
- कई बार लोग गोद में लैपटॉप या फिर बेड पर बैठकर लैपटॉप यूज करने लगते हैं, ऐसा करने से लैपटॉप में दिए वेंट्स बंद हो जाते हैं और हीट ठीक से बाहर नहीं जा पाती है. गर्मी में की गई इस गलती के कारण आपको भारी नुकसान हो सकता है, टेबल पर रखकर लैपटॉप को इस्तेमाल करना बेहतर है.
- लैपटॉप का चार्जर खराब हो गया और आप मार्केट जाकर ऑरिजनल के बजाय लोकल चार्जर खरीदकर ले आए हैं तो इससे भी आपका लैपटॉप आग बबूला हो सकता है. लोकल चार्जर या फिर दूसरी कंपनी का चार्जर आपके सिस्टम में हीट को बढ़ा सकता है जिससे ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है.