Laptop Power bank: सफर में लैपटॉप चार्ज करने लिए लंबी वायर की नहीं जरूरत, ये… – भारत संपर्क

0
Laptop Power bank: सफर में लैपटॉप चार्ज करने लिए लंबी वायर की नहीं जरूरत, ये… – भारत संपर्क

आजकल लगभग लोगों के पास मल्टीपल डिवाइस होते हैं, इसमें स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन, ईयरबड्स और लैपटॉप शामिल हैं. इन डिवाइस को चार्जिंग की जरूरत पड़ती ही है. ऐसे में सबका चार्जर कैरी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे पावरबैंक और डिवाइस के बारे में बताएंगे जो आपके मल्टीपल डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि हम जिस पावरबैंक के बारे में बता रहे हैं वो केवल फोन ही नहीं आपके लैपटॉप को भी फुल चार्ज कर सकता है.

मल्टीपल डिवाइस चार्जिंग पावरबैंक

  • callmate का Vanguard पावरबैंक आपके बेहतरीन डिवाइस साबित हो सकता है. 100W सपोर्ट के साथ आने वाला ये हाई स्पीड चार्जिंग पावरबैंक USB-C पोर्ट के साथ आता है. लैपटॉप को क्विक चार्ज कर सकता है. इसके अलावा आपके टैबलेट और स्मार्टफोन को भी आसानी से चार्ज कर सकता है.
  • 20000mAh की बैटरी कैपेसिटी मिलती है जो इन्शोयर करती है कि आपके मल्टीपल डिवाइस फुल डे चार्ज रह सकें. ये पावरबैंक Qualcomm क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो फास्ट और एफिशिएंट चार्जिंग ऑफर करता है.
  • इसका साइज स्लीक और कॉम्पैक्ट है जिसकी वजह से इसे छोटे बैग में भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. ये सफर में मल्टीपल डिवाइस चार्जिंग के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

क्या है कीमत और कहां से खरीदें?

अगर आप इस पावरबैंक को खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से ले सकते हैं और कॉलमेट की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये आपको 3,999 रुपये में मिल रहा है.

Lifelong 65W पावरबैंक

ये पावरबैंक भी बढ़िया ऑप्शन हो सकता है ये आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट के साथ केवल 4,499 रुपये में मिल रहा है. इसमें आपको 20000 mAh की बैटरी मिलती है और लैपटॉप को सुपरफास्ट चार्जिंग प्रोवाइड करता है.

ये भी पढ़ें

इसके अलावा अगर आप चाहें तो HEYMIX 100W लैपटॉप पावरबैंक की तरफ भी देख सकते हैं. ये आपको 55 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ अमेजन पर 4,999 रुपये में मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आजादी के आंदोलन में बिरसा मुंडा का अहम योगदान… CM मोहन यादव ने किया जनजात… – भारत संपर्क| सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, व्यापार विहार, बिलासपुर में बाल दिवस का भव्य समारोह….| गौतम गंभीर की ये तस्वीर देख आंसू ना आ जाए तो कहना, ऑस्ट्रेलिया से कही दिल क… – भारत संपर्क| CLAT 2025 Admit Card: क्लैट 2025 का एडमिट कार्ड कब होगा जारी, कहां और कैसे कर…| मंडप पर सज-धज कर दूल्हा आया और दुल्हन भी… फिर भी नहीं हुई शादी, बोले- हम … – भारत संपर्क