अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 40 पाव देशी शराब के साथ…- भारत संपर्क



सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में अवैध देशी शराब की बिक्री की सूचना पर सीपत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 40 पाव देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने का प्रयास जारी है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. आरिफ पिता मो. सगीर, उम्र 38 वर्ष, निवासी खम्हरिया थाना सीपत, जिला बिलासपुर (छ.ग.) के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 40 नग देशी मदिरा प्लेन (कुल कीमत लगभग ₹3200) जब्त की गई है।
पुलिस को 01 मई 2025 को अवैध शराब बिक्री की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम गठित कर ग्राम खम्हरिया में दबिश दी गई, जहां आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, प्र. आरक्षक कौशल प्रसाद वस्त्रकार, आरक्षक सुभाष मरावी एवं राजेंद्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post Views: 8
