शराब कोचिये के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 6 लीटर कच्ची महुआ शराब…- भारत संपर्क


यूनुस मेमन

रतनपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए एक शराब कोचिये को गिरफ्तार किया है। आरोपी ब्रम्हा सौंरा पिता अनंद राम सौंरा (उम्र 35 वर्ष), निवासी सौंरापारा, कलमीटार, थाना रतनपुर के घर में दबिश देकर 6 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत लगभग 1200 रुपये जप्त किया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कलमीटार गांव में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है, जिस पर तत्परता से कार्यवाही की गई।
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Post Views: 2
