सप्ताह भर में साइबर थाना रेंज बिलासपुर को बड़ी सफलता, 26.74…- भारत संपर्क

0
सप्ताह भर में साइबर थाना रेंज बिलासपुर को बड़ी सफलता, 26.74…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 29 मई 2025:
थाना रेंज साइबर बिलासपुर ने एक बार फिर साइबर अपराधियों पर सटीक कार्रवाई करते हुए 26.74 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में दो अंतर्जिला शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

सप्ताह भर के भीतर दो आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ अब तक इस केस में कुल पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपी – हेमंत चंद्रा (उम्र 19 वर्ष) एवं रोहित रायल (उम्र 28 वर्ष), दोनों जिला सक्ती के निवासी हैं।

प्रकरण थाना सकरी, जिला बिलासपुर से संबंधित है, जिसमें प्रार्थी जॉनसन एक्का से स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर केवाईसी अपडेट करने के बहाने ओटीपी व बैंकिंग जानकारी ली गई और उसके खाते से लोन लेकर ₹26,74,701 की ठगी की गई।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपीगण फर्जी बैंक खाता और सिम कार्ड के जरिए अपराधियों के संपर्क में थे। उन्होंने कमीशन के लालच में अपने और अपने परिचितों के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर संबंधित खाता किट (पासबुक, एटीएम, मोबाइल नंबर) ठगों को सौंप दिए थे।

साइबर टीम ने बैंक ट्रांजेक्शन और तकनीकी जांच के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित कर जिला सक्ती में दबिश देकर स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस की अपील:
बिलासपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि साइबर अपराध से बचाव के लिए निम्न बिंदुओं का पालन करें:

  • अपना बैंक खाता या सिम किसी को भी उपयोग हेतु न दें।
  • अनजान कॉल या व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होकर निजी जानकारी साझा न करें।
  • +92 जैसे नंबरों से आए फोन कॉल्स से सतर्क रहें।
  • सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों से संपर्क न करें और अश्लील गतिविधियों से बचें।
  • किसी भी संदिग्ध लेन-देन या साइबर फ्रॉड की स्थिति में 1930 हेल्पलाइन पर संपर्क करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, एसीसीयू प्रभारी श्री अनुज गुप्ता, सीएसपी सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह (रा.पु.से.), थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, एएसआई सुरेश पाठक, प्र.आर. विक्कू सिंह ठाकुर और आरक्षक चिरंजीव कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क| बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने … – भारत संपर्क