जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ी, जानें कब तक कर…


(फाइल फोटो)
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने 2025-26 सेशन के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जारी रखी है. यूनिवर्सिटी ने अप्लाई करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 13 अप्रैल 2025 कर दिया है. पहले यह तिथि 10 अप्रैल तय की गई थी, लेकिन छात्रों की सुविधा को देखते हुए इसमें तीन दिन की वृद्धि की गई है.
इस दौरान छात्र यूजी, पीजी, डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए जामिया की आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाना होगा. जामिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाएं 26 अप्रैल 2025 से शुरू होंगी. इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 17 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे.
छात्र अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के माध्यम से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं जिन कोर्स में दाखिला CUET या JEE Main स्कोर के आधार पर होता है, उनके लिए आवेदन फॉर्म इन परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद 10 दिन तक खुले रहेंगे.
CUET के जरिए दाखिले वाले कोर्स
इस साल जामिया मिलिया इस्लामिया में CUET स्कोर के आधार पर दाखिला लेने वाले पाठ्यक्रमों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है, जो कि पिछले साल केवल 20 थी. इसका मतलब है कि अब और अधिक कोर्स ऐसे हैं जिनमें दाखिला सिर्फ CUET परीक्षा के रिजल्ट के अनुसार मिलेगा. यह बदलाव छात्रों को नेशनल लेवल पर एक समान मौका देने के मकसद से किया गया है.
नए कोर्स की शुरुआत
जामिया यूनिवर्सिटी इस वर्ष कई नए कोर्स भी शुरू कर रही है, जिनका उद्देश्य छात्रों को अधिक प्रोफेशनल और क्रिएटिव अवसर प्रदान करना है. इनमें प्रमुख कोर्स हैं बैचलर ऑफ डिजाइन (चार वर्षीय कोर्स), बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस (चार वर्षीय), डिजाइन और इनोवेशन, टेक्सटाइल डिजाइन, ग्राफ़िक आर्ट्स, आर्ट्स मैनेजमेंट और क्यूरेटोरियल प्रैक्टिस जैसे एमएफए प्रोग्राम.
प्रोफेशनल एंड क्रिएटिव
इसके साथ ही क्रिएटिव फोटोग्राफी, कैलिग्राफी और आर्ट राइटिंग जैसे सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं. इनमें से कुछ कोर्स सेल्फ-फाइनेंस्ड होंगे.
विदेशी छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं
इस वर्ष जामिया यूनिवर्सिटी ने विदेशी और एनआरआई छात्रों के लिए कुछ विशेष सुविधाएं भी शुरू की हैं. यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के डिप्लोमा कोर्स में इन छात्रों के लिए फीस को घटा दिया गया है. इसके अलावा BDS कोर्स में विदेशी छात्रों के लिए 2 सीटें रिजर्व्ड की गई हैं. पीएचडी कोर्स में दाखिला लेने वाले विदेशी छात्र अब ऑनलाइन इंटरव्यू से शामिल हो सकेंगे, जिससे उन्हें भारत आने की आवश्यकता नहीं होगी.
जरूरी तारीखें और जानकारी
जिन छात्रों को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करना है, वे अंतिम तिथि यानी 13 अप्रैल के छह दिन बाद तक ऐसा कर सकते हैं. पीजी कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को अपने क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन के रिजल्ट 31 अक्टूबर 2025 तक जमा करने होंगे.
ये भी पढ़ें: AP Inter Results 2025: आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट-सेकंड ईयर का रिजल्ट कल होगा घोषित, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड