अंतिम चरण के जिला पंचायत चुनाव परिणाम की घोषणा, जिला पंचायत…- भारत संपर्क

0
अंतिम चरण के जिला पंचायत चुनाव परिणाम की घोषणा, जिला पंचायत…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 25 फरवरी 2025/ जिला पंचायत के सीईओ और रिटर्निंग ऑफिसर संदीप अग्रवाल ने तीसरे चरण के मतदान के सारणीकरण के बाद जिला पंचायत सदस्य चुनाव परिणाम की घोषणा की। उन्होंने नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। तीसरे चरण में 23 फरवरी को कोटा एवं तखतपुर विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ था। इसमें विकासखंड कोटा में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम की घोषणा की गई जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से निरंजन सिंह पैकरा ग्राम पंचायत नगोई तहसील कोटा, क्षेत्र क्रमांक 16 से रजनी पिन्टू मरकाम ग्राम पंचायत खुरदुर, क्षेत्र क्रमांक 17 से जय कुमारी प्रभु जगत ग्राम पंचायत चंगोरी शामिल है।

इसी प्रकार विकासखंड तखतपुर में भी 23 फरवरी को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। इनमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से ललिता संतोष कश्यप ग्राम लिम्ही, क्षेत्र क्रमांक 07 से शिवेन्द्र प्रताप कौशिक ग्राम नगोई तहसील तखतपुर, क्षेत्र क्रमांक 08 से भारती नीरज माली मिलन चौक विष्णु नगर कुदुदण्ड, बिलासपुर तथा क्षेत्र क्रमांक 09 से अंबिका विनोद साहू ग्राम मोछ तहसील तखतपुर शामिल है। इस अवसर पर तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, श्री दीपक सिंह, श्री आशीष सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


Post Views: 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क