लचर व्यवस्था नहीं होगी बर्दाश्त एमएमयू वेंडर कंपनी के लाभांश रोकने के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
लचर व्यवस्था नहीं होगी बर्दाश्त एमएमयू वेंडर कंपनी के लाभांश रोकने के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …

एमएमयू में होगी डेंगू, मलेरिया एवं सिकल सेल जांच की सुविधा
निगम कमिश्नर क्षत्रिय ने ली मेडिकल मोबाइल यूनिट वेंडर, डॉक्टर, टेक्नीशियन सहित सभी स्टाफ की बैठक
बीमारी से संबंधित जांच की त्वरित रिपोर्ट मिले ऐसी व्यवस्था के दिए गए निर्देश

रायगढ़। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बुधवार की सुबह पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम में मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) संचालक वेंडर, डॉक्टर टेक्नीशियन सहित पूरे स्टाफ की बैठक ली। इस दौरान डॉक्टर एवं स्टाफ के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान (एमएमयू) संचालन करने वाले वेंडर कंपनी द्वारा अनुबंध के हिसाब से इलाज एवं जांच सहित पूर्ण सुविधा उपलब्ध नहीं कराने की बात सामने आई, जिसपर वेंडर कंपनी के लाभांश को रोकने के निर्देश दिए गए।

पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम पहुंचकर कमिश्नर क्षत्रिय ने सबसे पहले एम एम यू के संचालन, परिवहन की यथा स्थिति की जानकारी ली। सभी एमएमयू को पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम परिसर में खड़ा किया जाता है। इस दौरान शासन द्वारा अधिकृत एपीएम द्वारा प्रत्येक एमएमयू की समस्या से संबंधित सूची दी गई। इसमें एमएमयू के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा के खराब होने, वाश बेसिन नहीं चलने जांच संबंधित मशीनों में तकनीकी खराबी आने, चेयर कुर्सी नहीं होने, पंखा नहीं होने एवं खराब होने, केनोपी नहीं खुलने सहित अन्य समस्या की जानकारी दी गई। निरीक्षण की जानकारी एमएमयू संचालित वेंडर कंपनी भव्या हेल्थ सर्विस को पहले ही दी गई थी। निरीक्षण के दौरान कंपनी की स्टेट हेड एकता तिवारी एवं डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सभी मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहनों की समस्याओं को अनुबंध के हिसाब से तत्काल ठीक कराने और अनुभवी ड्राइवर को ही रखने के निर्देश दिए। कमिश्नर क्षत्रिय ने स्टाफ द्वारा एमएमयू के एसी नहीं चलाने की शिकायत पर सभी वाहनों के एसी चलाने और वैन के स्टॉफ और इलाज कराने आने वाले लोगों को किसी भी तरह असुविधा होने पर शासन स्तर पर कार्यवाही करने अनुशंसा सहित पत्र लिखने की चेतावनी दी गई। इसके बाद ऑडिटोरियम के अंदर स्टाफ की बैठक ली गई। बैठक में बीमारियों की जांच से संबंधित मशीनों में खराबी आने, विटामिन, थायराइड एवं रेयर जांच रिपोर्ट में 4 से लेकर हफ्ते दिन तक का समय लगने की बात कही गई। एमएमयू वेंडर कंपनी द्वारा विटामिन, थायराइड सहित अन्य रेयर जांच के सैंपल रायपुर भेजा जाता है और वेंडर कंपनी द्वारा अनुबंधित जांच केंद्र से रिपोर्ट आने में देरी होने की जानकारी दी गई। इससे भी मरीज के बीमारी के त्वरित इलाज में समस्या दिखाई होने की बात कही गई। इसपर कमिश्नर क्षत्रिय ने विटामिन, थायराइड या अनुबंध के हिसाब से सभी ब्लड व यूरीन जांच की सुविधा इलाज कराने आने वाले मरीजों को उपलब्ध कराने और सैंपल लेने के दिन ही रिपोर्ट मिले लोगों के बीमारी के इलाज में किसी तरह की देरी न हो इसके लिए कंपनी द्वारा लोकल लेबोरेटरी सेंटर से अनुबंध करने की बात कही हुई। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कंपनी के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि मेडिकल मोबाइल यूनिट योजना की शुरुआत लोगों को उनके गली मोहल्ले में ही इलाज एवं जांच के साथ निःशुल्क दवाइयों की सुविधा मिले इसे ध्यान में रख कर की गई थी। उन्होंने एमएमयू की लचर व्यवस्था को जल्द सुधारने और अनुबंध के अनुसार लोगों को सभी तरह के इलाज एवं जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एम एम यू के सहायक नोडल अधिकारी उप अभियंता ऋषि राठौर, एपीएम शुभम मिश्रा, कुमार सिंह सारथी, सभी एम एम यू के डॉक्टर, टेक्नीशियन, स्टाफ उपस्थित थे।

एमएमयू में डेंगू मलेरिया एवं सिकल सेल जांच की सुविधा रखने के निर्देश
कमिश्नर क्षत्रिय वर्तमान एवं आने वाले मौसम को देखते हुए डेंगू एवं मलेरिया, टाइफाइड की जांच संबंधित विड्रॉल एवं रैपिड टेस्ट किट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड के लक्षण होने पर मरीजों की रैपिड टेस्ट किट से जांच करने और पॉजिटिव आने पर इसकी तत्काल सूचना देने की बात कही। इसी तरह सभी एम एम यू में सिकल सेल सहित जांच की सुविधा रखने वेंडर कंपनी के स्टाफ को निर्देशित किया गया।

विशेषज्ञ टीम द्वारा की जाएगी वैन की तकनीकी जांच
मोबाइल मेडिकल यूनिट में लगे जांच इलाज से संबंधित मेडिकल उपकरण, वैन में ब्लड एवं यूरीन जांच से संबंधित से लगे मशीनों की जांच जिला स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की टीम द्वारा कराने के निर्देश कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने दिए। उन्होंने इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अनिल भगत से चर्चा की। विशेषज्ञों की टीम द्वारा किए गए जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…| महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए, इस राज्य सरकार ने कर…- भारत संपर्क| प्रदेश में पहली बार आर्किटेक्ट पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित,…- भारत संपर्क