स्व. जरनैल सिंह श्रद्धांजली कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ…- भारत संपर्क

0

स्व. जरनैल सिंह श्रद्धांजली कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, फाइनल में काका स्पोर्टिंग ने एफसी क्लब को हराया

कोरबा। काका स्पोर्टिंग एवं आर्या ब्याज के आयोजन व प्रयोजन में स्व. जरनैल सिंह श्रद्धांजलि कप फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन जेआरसी मैदान कुसमुंडा में किया गया जिसमें कुल 15 टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजन के प्रयोजक आर्या ब्याज एवं काका स्पोर्टिंग के द्वारा प्रथम पुरस्कार 10,000 व कप तथा द्वितीय पुरस्कार 7,000 व कप तथा मैन आफ द मैच, बेस्ट गोल कीपर सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए गए। एक अर्से के बाद जिले में हो रहे फुटबॉल के बड़े आयोजन से जहां फुटबॉल खिलाडिय़ों में खुशी की चमक रही। जिसके चलते जिले भर से कुल 15 टीमों ने इस आयोजन में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। वहीं फुटबॉल प्रेमी दर्शकों को भी यह आयोजन लम्बे समय तक याद रहेगी। तीन दिनों तक चले फुटबॉल के महासंग्राम में फाइनल मुकाबले से पहले बालिकाओं के बीच सद्भावना मैच रखा गया, जिसमें शक्ति क्लब ने बांकी मोगरा की बालिका क्लब को 3-0 से पराजित किया। श्रद्धांजलि कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में काका स्पोर्टिंग कुसमुंडा व एफसी क्लब कोरबा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें काका स्पोर्टिंग ने एफसी कोरबा को 2-0 से पराजित कर प्रथम पुरस्कार पर अपना कब्जा जमा लिया। बालिकाओं के सद्भावना मैच में भाग लेने वाली सभी खिलाडिय़ों को आयोजकों के द्वारा स्मृति चिन्ह व आकर्षक गिफ्ट दिया गया व उनकी खेल भावना की प्रसंशा करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। आयोजन को सफल बनाने में रेफरी शंकर बहादुर, रोहित नाहक, रोहित प्रधान ने अहम भूमिका निभाई। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि एस.के. मल्लिक महाप्रबंधक कार्मिक कुसमुंडा रहे। इस दौरान आर्या ब्याज के अध्यक्ष रंजन आर्या एवं काका स्पोर्टिंग के सचिव जीत सिंह, पार्षद बसंत चंद्रा, रामलाल कुजुर, संजय विश्वास, गुलाम मोहम्मद, शिवनाथ महतो, भोपेन्र्द भूषण, उपेन्द्र सिंह, सोनू वर्मा,राजू चन्द्रा व भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क