देर रात फरीद खान ने घर में घुसकर कहा कि अगर मोहल्ले में रहना…- भारत संपर्क

0
देर रात फरीद खान ने घर में घुसकर कहा कि अगर मोहल्ले में रहना…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

अब तो लोग सवाल करने लगे हैं कि क्या जो बांग्लादेश और मुर्शिदाबाद में हो रहा है, वह बिलासपुर में भी होगा ?

यह आप इसलिए लग रहे हैं क्योंकि बीती रात शहर में इसी तरह की एक घटना सामने आई । यदुनंदन नगर, पानी टँकी के पास तिफरा क्षेत्र में रहने वाला फरीद खान पड़ोस की युवती पर बुरी नियत रखता है। शनिवार -रविवार दरमियानी रात करीब 3:45 बजे अचानक वह पड़ोस के घर का दरवाजा पीटने लगा। शोर सुनकर जब पड़ोसी शीतल तिवारी और रामशरण तिवारी के बेटे श्री तिवारी ने दरवाजा खोला तो पड़ोस में रहने वाला फरीद खान हाथ में तलवार लेकर तांडव करता नजर आया ।महिला और उसकी बेटी को देखकर वह तलवार लेकर उनकी तरह दौड़ा। घबराकर महिला ने किसी तरह अपनी बेटी को एक कमरे में बंद किया, जिससे फरीद खान और उग्र हो गया और तलवार लेकर गाली गलौज करते हुए पूरे घर में हंगामा मचाने लगा। इस दौरान उसने घर में रखे एक-एक समान, यहां तक की पूजा स्थान में रखे हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों को भी अपमानित करते हुए इधर-उधर फेंका।

आरोप है कि उसने इस दौरान तिवारी परिवार को धमकाते हुए कहा कि अगर उन्हें मोहल्ले में रहना है तो हर महीने उसे जजिया कर की तरह पैसे देने होंगे । जब तिवारी परिवार ने इससे मना किया तो वह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। फरीद खान ने श्री तिवारी पर तलवार से हमला करने की कोशिश की। बीच बचाव करने पर शीतल तिवारी और रामशरण तिवारी के साथ भी उसने मारपीट की। पूरा परिवार भय से आतंकित रहा। इस दौरान उन्होंने बार-बार 112 को भी कॉल लगाया लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे निराश होकर उन्होंने भाजपा नेता धनंजय गिरी गोस्वामी को फोन लगाया जो तत्काल मौके पर पहुंचे और फिर पुलिस से संपर्क कर आरोपी को पुलिस के हवाले किया।

इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या बिलासपुर में भी हिंदुओं को रहने के लिए गुंडा टैक्स देना होगा। इस दौरान जिस तरह से फरीद खान ने हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया उससे भी हिंदू संगठनों में नाराजगी है , जिन्होंने कहा कि बिलासपुर को किसी भी कीमत पर बांग्लादेश और मुर्शिदाबाद नहीं बनने देंगे। उन्होंने पुलिस से भी ऐसे सरफिरे बदमाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 333, 298 308 , 296 और 115(2) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क