पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की अंग्रेजी सुनकर रोक नहीं पाएंगे हंसी, VIDEO हुआ…

0
पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की अंग्रेजी सुनकर रोक नहीं पाएंगे हंसी, VIDEO हुआ…
पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की अंग्रेजी सुनकर रोक नहीं पाएंगे हंसी, VIDEO हुआ वायरल

पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसकर्मी के बीच हुई मजेदार बहसImage Credit source: X/@RajaMuneeb

एक पाकिस्तानी पत्रकार और एक पुलिसकर्मी के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. आलम ये है कि नेटिजन्स वीडियो देखने के बाद अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच पार्किंग को लेकर बहस हो रही है. शुरू में तो दोनों पंजाबी में बात करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे अंग्रेजी झाड़ना शुरू कर देते हैं, और यही लोगों की हंसी का कारण भी है. क्योंकि, दोनों जिस तरह से टूटी-फूटी अंग्रेजी में बतियाते हैं उसे सुनकर यकीन मानिए आप भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में पाकिस्तानी पत्रकार पुलिसकर्मी से सड़क पर पार्क की गई कुछ गाड़ियों को लेकर सवाल करता है. इसके बाद कहता है कि क्या ये लीगल है? वीडियो में अगले ही पल दोनों अंग्रेजी झाड़ना शुरू कर देते हैं, जिससे बातचीत और भी मजेदार हो जाती है.

इसके बाद पुलिसकर्मी पत्रकार पर उसे धमकाने का आरोप लगाता है और कहता है, अब बताएं क्या यह कानूनी है? फिर कहता है, मेरे भाई, तुम खड़े हो जाओ. अब पत्रकार भड़क जाता है, और कहता है- तुम खड़े हो जाओ, इसका क्या मतलब है. यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर खूब हंस रहे हैं. ये भी देखें: ‘पापा की परी’ समझकर लड़के ने दिखाई होशियारी, अगले ही पल यूं हो गई बोलती बंद; देखें VIDEO

पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की अंग्रेजी सुन रोक नहीं पाएंगे हंसी

@RajaMuneeb एक्स हैंडल से शेयर हुई ये क्लिप देखते ही देखते वायरल हो गई और कमेंट बॉक्स मजेदार टिप्पणियों से भर गया. कुछ लोगों ने दोनों की अंग्रेजी की तुलना पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से की है. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ऐसा लग रहा है मानो पहली कक्षा के दो बच्चे एक-दूसरे के सामने अंग्रेजी झाड़ रहे हैं. दूसरे यूजर ने कहा, मैं हंसी नहीं रोक पा रहा हूं. ये भी देखें: बंजारन की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर फिरंगी रह गया भौचक्का, देखने लायक है बंदे का रिएक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा – राज्य हित के महत्वपूर्ण फैसलों की दिशा में ठोस कदम – भारत संपर्क न्यूज़ …| *breaking news:- पत्नी के अंतिम संस्कार की कर ही रहा था तैयारी और पुलिस…- भारत संपर्क| ऋषभ पंत बाहर, अब दिल्ली कैपिटल्स करेगी कमाल, ये 12 खिलाड़ी जिताएंगे IPL 202… – भारत संपर्क| राजस्थान में कोचिंग सेंटरों पर कसेगी नकेल, अब कराना होगा ये काम| पार्टी में दिखाना है स्टाइल के साथ क्लासिक अंदाज, मलाइका अरोड़ा से लें आइडिया