Lausanne Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा ने चोट के बावजूद दिखाया दम, सीजन … – भारत संपर्क

0
Lausanne Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा ने चोट के बावजूद दिखाया दम, सीजन … – भारत संपर्क

लुसैन डायमंड लीग में चला नीरज चोपड़ा का जादू. (फोटो- pti)
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार एक्शन में नजर आए. वह लुसैन डायमंड लीग में खेलने उतरे. बता दें, नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के दौरान ग्रोइन चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने डायमंड लीग में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां अपना सीजन बेस्ट थ्रो फेंका, लेकिन वह इस बार फिर 90 मीटर के काफी करीब पहुंचकर चूक गए. इस टूर्नामेंट का फाइनल अगले महीने होना है. नीरज 2022 में डायमंड लीग चैंपियन थे और पिछले साल वह दूसरे स्थान पर रहे थे.
लुसैन डायमंड लीग 2024 में हासिल किया दूसरा स्थान
लुसैन डायमंड लीग 2024 में नीरज चोपड़ा ने अपने छठे और आखिरी प्रयास में 89.49 मीटर के साथ अपना सीजन बेस्ट थ्रो फेंका, लेकिन वह 90 मीटर से एक बार फिर चुक गए. इसी के साथ वह दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, एंडरसन पीटर्स ने 90.61 के साथ पहला स्थान हासिल किया. बता दें, नीरज चोपड़ा ने अपने पहले थ्रो में 82.10 मीटर दूर भाला फेंका था. इसके बाद अपने दूसरे थ्रो में 83.21 मीटर की दूरी तय की. वहीं, तीसरे प्रयास में 83.13 मीटर की दूरी की दूरी ही तय कर पाए. इसके बाद चौथे प्रयास में वह 82.34 मीटर दूर भाला फेंक सके हैं. पांचवे प्रयास में वापसी करते हुए उन्होंने 85.58 मीटर दूर भाला फेंका और आखिरी प्रयास में शानदार प्रदर्शन कर दिखाया.
लुसैन डायमंड लीग में दमदार प्रदर्शन
नीरज चोपड़ा ने 2022 लुसैन डायमंड लीग में 89.08 मीटर की दूरी के साथ जीत अपने नाम की थी. इसके बाद 2023 में उन्होंने 87.66 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था, तब भी वह पहले नंबर पर रहे थे. बता दें, साल में 10 से ज्यादा डाइमंड लीग मीट होती हैं लेकिन सिर्फ 4 में जैवलिन थ्रो इवेंट को जगह मिलती है, जिनमें टॉप पर रहने वाले एथलीट को 8 अंक मिलते हैं. इन 4 राउंड्स के बाद अंकों के आधार पर टॉप-6 एथलीट फाइनल में चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ते हैं.
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल से चूके
पेरिस ओलंपिक 2024 में मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा के नाम सिल्वर मेडल रहा. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल मेडल अपने नाम किया.अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर बाजी मारी थी. वहीं, नीरज 89.45 मीटर का ही ब्रेस्ट थ्रो कर पाए थे. जिसके चलते पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी टूट गया था. इस फाइनल के दौरान नीरज ने 6 में से 4 बार फाउल किया था. बता दें, इस बार उनका सामना अरशद नदीम से नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने इस इवेंट में हिस्सा नहीं लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र अंकित अब पूरी तरह स्वस्थ,…- भारत संपर्क| 24 वी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न देवेंद्र ने…- भारत संपर्क| ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रायगढ़ की बेटी दीक्षा घोष ने माता रानी के रौद्र रूप और नारी शक्ति को भरतनाट्यम नृत्य… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दावा आपत्ति निराकरण एवं अंतरिम वरीयता सूची जारी- भारत संपर्क