लखनऊ में अब जाम का झाम नहीं! LDA बना रहा ग्रीन कॉरिडोर, IIM रोड से समतामूलक… – भारत संपर्क

0
लखनऊ में अब जाम का झाम नहीं! LDA बना रहा ग्रीन कॉरिडोर, IIM रोड से समतामूलक… – भारत संपर्क

एलडीए बना रहा ग्रीन कॉरिडोर.
लखनऊ में ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है. इसके पूरे होने से आईआईएम रोड से समतामूलक चौराहे तक वाहन सीधे फर्राटा भरेंगे. आवास आयुक्त डॉ बलकार सिंह ने मंगलवार को ग्रीन कॉरिडोर परियोजना का निरीक्षण करके निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कार्य की प्रगति संतोषजनक मिलने पर उन्होंने एलडीए के अधिकारियों की सराहना की. इस मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार समेत अन्य अधिकारी व अभियंता मौजूद रहे.
ग्रीन कॉरिडोर के प्रथम चरण में आईआईएम रोड से पक्का पुल तक बंधा चौड़ीकरण, 4-लेन सड़क और गऊ घाट ब्रिज के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. आवास आयुक्त ने सर्वप्रथम इस रूट का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने पक्का पुल से डालीगंज तक 1.8 किलोमीटर लंबाई में निर्मित किए जा रहे फ्लाईओवर/आरओबी का निरीक्षण किया.
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने दी जानकारी
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण 210 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है, जिसका कार्य 30 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. वहीं, हनुमान सेतु पर लगभग 27 करोड़ रुपए की लागत से 240 मीटर लंबाई में बनाए जा रहे 2-लेन ब्रिज का कार्य 50 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. इस क्रम में हनुमान सेतु से निशातगंज तक 1.8 किलोमीटर लंबाई में बंधा चौड़ीकरण व 4-लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है.
इसी तरह निशातगंज में 210 मीटर लंबे 4-लेन ब्रिज का निर्माण भी तेजी से कराया जा रहा है. यह काम लगभग 49 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है, जिसका कार्य 65 प्रतिशत पूर्ण हो गया है. वहीं, निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य लगभग एक किलोमीटर लंबाई में बंधा चौड़ीकरण व 4-लेन सड़क का निर्माण कार्य 35 प्रतिशत पूर्ण हो गया है.
कुकरैल नदी पर 50 करोड़ रुपए में बन रहा ब्रिज
इसी तरह कुकरैल नदी पर 50 करोड़ रुपए की लागत से 240 मीटर लंबाई में निर्मित किए जा रहे 4-लेन ब्रिज का कार्य 60 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. इसके अलावा कुकरैल पुल से बैकुंठ धाम के मध्य 330 मीटर लंबे 4-लेन ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. आवास आयुक्त ने निर्देशित किया कि परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे समस्त कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करा लिया जाए, जिससे कि शहरवासी जल्द से जल्द इसका लाभ उठा सकें.
राष्ट्र प्रेरणा स्थल में प्रदर्शित होंगे आर्मी टैंक
आवास आयुक्त डॉ बलकार सिंह ने बसंत कुंज योजना के सेक्टर-जे में 65 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित किए जा रहे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निरीक्षण किया. एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अवगत कराया कि परियोजना के लिए शासन द्वारा 165 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसके अंतर्गत महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित करने समेत 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है.
मार्च 2026 तक काम पूरा करने का लक्ष्य
इसके अलावा म्यूजियम क्यूरेशन, सिंथेटिक ट्रैक व हॉर्टीकल्चर आदि के कुछ कार्य अलग से कराए जाने हैं, जिसके लिए संशोधित डीपीआर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल में दो आर्मी टैंक भी प्रदर्शित किए जाएंगे. आवास आयुक्त ने निर्देशित किया कि टैंक प्रदर्शित करने के लिए उपयुक्त स्थान चयनित किया जाए, जिससे कि यहां आने वाले आमजन इन्हें देख सकें. आवास आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस कार्य को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है. यहां म्यूजियम, हेलीपैड और लगभग तीन किलोमीटर लंबा वॉक-वे भी बनाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैच खेलने के लिए नहीं थे जूते, फिर सचिन को 0 पर आउट करके बनाया रिकॉर्ड, कोई… – भारत संपर्क| फिल्म मिलते ही ‘पाताल लोक’ के ‘हाथीराम चौधरी’ ने टाल दी थी शादी, दोस्तों ने… – भारत संपर्क| ‘महाकुंभ जाम का असली मजा तो ये लोग उठा रहे’, Video देख ऐसा क्यों बोले लोग?| लखनऊ में अब जाम का झाम नहीं! LDA बना रहा ग्रीन कॉरिडोर, IIM रोड से समतामूलक… – भारत संपर्क| बिहार की भिखारी निकली ‘लखपति’, पुलिस ने घर में मारा छापा; मिले विदेशी…