इंडिया गठबंधन का नेता आम सहमति से चुना जाए… ममता के लीड करने के बयान पर…

0
इंडिया गठबंधन का नेता आम सहमति से चुना जाए… ममता के लीड करने के बयान पर…
इंडिया गठबंधन का नेता आम सहमति से चुना जाए... ममता के लीड करने के बयान पर बोले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन लीड करने के बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार सहित सपा नेता ने ममता बनर्जी के बयान का समर्थन किया है और कहा है कि उनमें इंडिया गठबंधन को नेतृत्व देने की क्षमता है. अब इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान आया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के नेता का चुनाव आम सहमति से होगा.

बता दें कि ममता बनर्जी ने हाल में इंडिया गठबंधन के कामकाज पर असंतोष जताया था और कहा था कि यदि उन्हें मौका दिया गया तो वह इंडिया गठबंधन को नेतृत्व देने के लिए तैयार हैं. उसके बाद इंडिया गठबंधन के कई नेताओं के बयान सामने आए थे और ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी.

तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना के हवाई अड्डे पर मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ममता बनर्जी सहित इंडिया ब्लॉक के कोई वरिष्ठ नेता यदि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करते हैं, तो इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि नेता के चयन के बारे में कोई भी निर्णय आम सहमति से लिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें

आम सहमति से नेता का हो चयन: तेजस्वी

उन्होंने कहा कि अभी तक इंडिया ब्लॉक में मामले पर कोई चर्चा नहीं हुई है. सभी हितधारकों को इसमें शामिल किया जाना चाहिए और इस पर चर्चा होनी चाहिए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि ममता बनर्जी ब्लॉक का नेतृत्व करती हैं, तो उन्हें इस पर समस्या नहीं है, लेकिन यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि भाजपा विरोधी गठबंधन में बहुत सारे वरिष्ठ राजनेता हैं. एक साथ बैठकर नेता चुनने पर सामूहिक निर्णय लेने की जरूरत है.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि इंडिया गठबंधन के नेता का चयन सामूहिक रूप से किया जाएगा. इंडिया गठबंधन में कई सहयोगी पार्टियां हैं. सभी पार्टियां आम सहमति से नेता का चयन करते हैं.

शरद पवार ने ममता का किया था समर्थन

दूसरी ओर, एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक को नेतृत्व करने वाले बयान का समर्थन किया था. शरद पवार ने शनिवार को कहा था कि ममता बनर्जी ने गठबंधन को नेतृत्व देने की क्षमता है. वह काफी आक्रमक रही हैं. उन्होंने कई नेताओं को तैयार किया है. उन्हें इस तरह की बात कहने का अधिकार है.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी की हार के बाद इंडिया ब्लॉक को लेकर सवाल उठने लगे हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद और कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए मांग की थी कि ममता बनर्जी को गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए. उसके बाद ही ममता बनर्जी का बयान आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| Flipkart Sale इस दिन से होगी शुरू, सस्ते iPhone, स्मार्टवॉच और फोन खरीदने की अभी… – भारत संपर्क