हरिशंकर तिवारी की जयंती पर टाड़ा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, कहा मूर्ति लगनी चाह… – भारत संपर्क

0
हरिशंकर तिवारी की जयंती पर टाड़ा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, कहा मूर्ति लगनी चाह… – भारत संपर्क

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे. (फाइल फोटो)
पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी की जयंती के बहाने समाजवादी पार्टी (सपा) ब्राह्मणों को साधने में जुट गई है. इस कड़ी में हरिशंकर तिवारी की मुर्ति विवाद के बीच उनकी जयंती कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे शामिल हुए. यह कार्यक्रम हरिशंकर तिवारी के गांव टाड़ा में आयोजित किया गया था.
बतादें, कुछ दिन पहले हरिशंकर तिवारी की मूर्ति स्थापना को लेकर टाड़ा में चबूतरा बनाया जा रहा था. जिसे प्रशासन ने बुल्डोजर लगा कर तोड़ दिया. उसके बाद सियासत गरमाई और सड़क से संसद तक हंगामा हुआ.
हरिशंकर तिवारी के गांव पहुंचे माता प्रसाद पांडे
वहीं हरिशंकर तिवारी की जयंती पर सोमवार को टाड़ा गांव पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा उनकी मूर्ति लगनी चाहिए. कब और कहां यहां के लोग तय करेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरिशंकर तिवारी एक योग्य राजनीतिज्ञ थे. वह अकेले अपनी पार्टी बनाकर खुद जनता का समर्थन प्राप्त करके विधानसभा में जाते थे. जिसके बाद तत्कालीन सरकारें उन्हें सम्मान से अपने मंत्रिमंडल में शामिल करते थे.
दबे कुचले लोगों के नेता
माता प्रसाद पांडे ने कहा कि लोगों की नजर से उनकी प्रतिभा और योग्यता का बहुत सम्मान था. मैं उनको बहुत दिन से जानता हूं. मैं उनसे थोड़ा पहले एमएलए हो गया था. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनके बारे में सब लोग जानते हैं कुछ कहने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं उनको एक समग्र सेवक और दबे कुचले लोगों के नेता के रूप में जानता हूं.
विधानसभा में सपा ने किया हंगामा
माता प्रसाद पांडे ने मूर्ति स्थापित करने के सवाल पर कहा कि, इस पर हमारी विधानसभा कुछ दिन के लिए स्थगित है. सारे विधायक हमारे नेता शिवपाल यादव के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ विरोध में आए थे. इस पर सरकार ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है, किसी ने मुझे नोटिस नहीं दिया. फिर भी हम इस मुद्दे को देखेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मूर्ति लगनी चाहिए और उनके गांव में ही लगनी चाहिए. कहां लगनी चाहिए यह लोग तय करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: 70 दिनों के बाद तेजिंदर बग्गा की हुई बिग बॉस से छुट्टी, सलमान ने… – भारत संपर्क| विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद