53 हजार से लेकर 2 लाख तक… जानें केंद्रीय विद्यालय में कितनी होती है टीचर्स की…

0
53 हजार से लेकर 2 लाख तक… जानें केंद्रीय विद्यालय में कितनी होती है टीचर्स की…
53 हजार से लेकर 2 लाख तक... जानें केंद्रीय विद्यालय में कितनी होती है टीचर्स की सैलरी

सांकेतिक तस्वीर

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन काम करता है और देशभर में प्रमुख सरकारी स्कूलों की श्रृंखला चलाता है. इसे दुनिया के सबसे बड़े स्कूल नेटवर्क्स में से एक माना जाता है. भारत में कुल 1,256 केवी स्कूल हैं. भारत के अलावा अन्य देशों में भी केवी की ब्रांचेस हैं. इन स्कूलों का उद्देश्य सभी भारतीय बच्चों को समान गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना है, चाहे वे देश के किसी भी हिस्से में रहते हों.

KVS का संचालन राष्ट्रीय स्तर पर होता है और यह छात्रों को उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. KVS में शिक्षक पदों के लिए वेतन संरचना बहुत आकर्षक है, जो इसे सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक प्रमुख विकल्प बनाती है.

यहां जानें सैलरी

प्राइमरी टीचर (PRT) : HRA के साथ इन-हैंड सैलरी 53,400 रुपये होती है.

TGT (Trained Graduate Teacher): HRA के साथ इन-हैंड सैलरी 66,700 रुपये होती है.

PGT (Post Graduate Teacher): HRA के साथ इन-हैंड सैलरी 70,500 रुपये होती है.

इन सैलरी पैकेजों के कारण KVS में नौकरी के अवसर बेहद आकर्षक हैं. यह वेतन संरचना KVS को सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनाती है.

प्रिंसिपल और अन्य पदों की सैलरी

KVS में अन्य उच्च पदों के लिए भी आकर्षक वेतन निर्धारित किया गया है:

प्रिंसिपल: वेतन 78,800 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये तक हो सकता है.

वाइस प्रिंसिपल: वेतन 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक होता है.

लाइब्रेरियन: वेतन 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक होता है.

Assistant (Group-B): वेतन 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक है.

प्राइमरी टीचर / प्राइमरी टीचर (म्यूजिक): इनकी सैलरी 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होती है.

इन पदों के लिए वेतन संरचना यह सुनिश्चित करती है कि कर्मचारियों को उचित और सम्मानजनक वेतन प्राप्त हो, जिससे KVS में काम करना एक आकर्षक विकल्प बनता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन