बिहार के वोटर लिस्ट ड्राफ्ट में आपका नाम है या नही? जानें अपडेट करने की…

0
बिहार के वोटर लिस्ट ड्राफ्ट में आपका नाम है या नही? जानें अपडेट करने की…
बिहार के वोटर लिस्ट ड्राफ्ट में आपका नाम है या नही? जानें अपडेट करने की लास्ट डेट

बिहार वोटर ड्राफ्ट लिस्ट.

बिहार में मतदाता सूची 2025 का ड्राफ्ट शुक्रवार को सभी 38 जिला निर्वाचन अधिकारियों-सह-जिला मजिस्ट्रेटों के साथ साझा कर दिया गया है. इसे सभी राजनीतिक दलों को भी सौंप दिया गया है, लेकिन जिन लोगों के नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है, वो अब भी अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं. इस प्रारंभिक, अस्थायी मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम शामिल करने और हटाने के दावे 1 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे. चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब भी एक महीने तक नाम जुड़वाने का समय है.

चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी पात्र मतदाताओं से अपील की कि वे सूची में अपना नाम जांचें, और यदि नाम नहीं है तो अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के साथ घोषणापत्र जमा करें. मतदाता मसौदा मतदाता सूची में नाम शामिल करने और हटाने के संबंध में अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.

सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 243 ईआरओ मतदाताओं, राजनीतिक दलों और वास्तविक नागरिकों के दावों का सत्यापन करेंगे और 25 सितंबर तक सत्यापन पूरा कर लेंगे.

जारी मतदाता सूची पर होगा विधानसभा चुनाव

इस प्रक्रिया के लिए 90,000 से अधिक बूथ स्तरीय अधिकारियों को भी तैनात किया गया है. मतदाताओं की सुविधा और उनकी शिकायतों के समाधान के लिए, दावे और आपत्तियों के आवेदन प्राप्त करने हेतु बड़ी संख्या में विशेष शिविर भी आयोजित किए जाएंगे. सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, जिस पर इस वर्ष के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 आयोजित किए जाएंगे.

चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) 2025 के पहले चरण (गणना चरण) के सफल समापन के उपरांत शुक्रवार को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. यह सूची ऑनलाइन पोर्टल https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर उपलब्ध है

चुनाव आयोग की ओर से कहा गया गया कि चुनाव आयोग की निष्पक्ष टीम हर गांव, हर वार्ड, हर घर तक पहुंचने तथा प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास किया.

एक सितंबर पर नाम शामिल करवा सकते हैं वोटर्स

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सभी 38 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी , 243 निर्वाचक नामांकन पदाधिकारी , 2,976 सहायक निर्वाचक नामांकन पदाधिकारी, 90,712 मतदाता केंद्रों पर तैनात BLOS, लाखों वॉलंटियर्स तथा सभी 12 राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों द्वारा नामित 1.6 लाख बूथ लेवल एजेंट्स ने अपनी अहम जिम्मेदारी का निर्वहन किया.

उन्होंने कहा कि बिहार के 7.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने एन्युमरेशन फॉर्म भरा. सभी मतदाता सूची में शामिल हैं. यह अभूतपूर्व भागीदारी है.

बयान में कहा गया है कि अब है दावे और आपत्ति का समय है. 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक इस दौरान कोई भी मतदाता या राजनीतिक दल संबंधित ERO (इलेक्ट्रोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर) के समक्ष योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने और अयोग्य मतदाताओं का नाम हटाने के लिए निर्धारित प्रपत्र भरकर दावे एवं आपत्तियां दर्ज कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामन… – भारत संपर्क| बिहार SIR: जिन 10 सीटों पर कटे सबसे ज्यादा नाम, वहां 2020 के चुनाव में…| पहले बैन लगाया, फिर हटाया; अब जांच में सहयोग नहीं कर रही…- भारत संपर्क| मोहम्मद सिराज तो कपिल देव बन गए! 34 सालों में पहली बार हुआ ऐसा – भारत संपर्क| Viral: जंगल की ‘रानी’ के सामने ‘राजा’ हुआ ढेर! शेर की दुर्दशा देख हंसते-हंसते लोटपोट…