गुण्डागर्दी करने वाले चार नाबालिक के विरुद्ध की गई वैधानिक…- भारत संपर्क

0

गुण्डागर्दी करने वाले चार नाबालिक के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्रवाई, सभी बालकगण भेजे गए बाल सुधार गृह

कोरबा। पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले चार नाबालिकों को बाल सुधार गृह भेजा है। 17 वर्षीय प्रार्थी ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराया था कि 9 मार्च रात 9 बजे के आसपास वह अपने दोस्त के साथ घुमने के लिए मुड़ादाई तलाब की ओर जा रहा था। जैसे ही चिमनीमट्ठा फर्नीचर गोदाम के पास पहुंचा था, वहां पर पहले से ही इसके मोहल्ले के 04 नाबालिक बच्चे आपस में गाली गलौच कर जोर-जोर से बात कर रहे थे। तब यह उन्हें किसको गाली गलौच कर रहे हो की बात बोला, तब चारो ने साथ मिलकर तुम कौन होते हो पुछने वाला की बात कहते हुए इसे मां-बहन की गंदी गाली गलौच कर जान से मारने के नियत से चाकू, डंडा तथा बेल्ट से मारपीट किया है। यदि उसे नहीं बचाते तो वह लोग इसे जाने से मार डालते की रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। प्रकरण के गम्भीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी मानिकपुर उनि प्रेमचंद साहू के नेतृत्व विवेचना कार्यवाही आरंभ किया गया। गवाहो का कथन एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर नाबालिक अपचारी बालकगण के विरूद्ध प्राण घातक हमला करना सबूत जाने से तथा नाबालिक अपचारी बालकगण के पृथक-पृथक मेमोरंडम कथनानुसार घटना में प्रयुक्त चाकू बेल्ट एवं लकड़ी का डंडा को विधिवत् जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। उक्त नाबालिगों को विधिवत निरूद्ध कर जुर्म प्रधान न्यायाधीश महोदय के न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से जमानत के आभाव में बालक गृह भेजा गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी का ड्रामा, कर्ज से बचने की चाल! अयोध्या में मिला गुरुग्राम का IT मै… – भारत संपर्क| बिहार: NMCH के मेडिसिन वार्ड का विस्तार, मंगल पांडेय बोले- मरीजों को बेड की…| *पूरी से माता विमला, माता लक्ष्मी सहित भगवान जगन्नाथ का नीलचक्र…- भारत संपर्क| DTU में विदेशी स्टूडेंट्स के लिए शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया, 8 जून तक करना होगा…