लियोनल मेसी के बॉडीगार्ड को मिली इस गुस्ताखी की सजा, झेलना पड़ेगा बैन – भारत संपर्क

लियोनेल मेसी के बॉडीगार्ड यासीन चेउको को लगा बड़ा झटका (फोटो- PTI)
दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी को लीग्स कप 2025 के दौरान बड़ा झटका लगा. अमेरिका के क्लब इंटर मियामी के लिए खेलने वाले मेसी के बॉडीगार्ड को यासीन चेउको से एक बड़ी गलती हो गई थी जिसकी वजह से अब उन पर बैन लग गया है. उन्होंने ये गलती लीग्स कप 2025 में इंटर मियामी सीएफ और एटलस एफसी के मैच के बाद की, जिसकी वजह से टूर्नामेंट की अनुशासनात्मक कमेटी (Disciplinary Committee) ने ये बड़ा कदम उठाया. यासीन चेउको पर ये बैन 1 महीने के लिए लगाया गया है.
यासीन चेउको से हुई गलती
दरअसल इस मैच के खत्म होने के बाद जब लियोनल मेसी से एटलस के खिलाड़ी मिल रहे थे तब चेउको अनुभवी खिलाड़ी को बचाने के लिए फुटबॉल फील्ड पर आ गए. वो ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए थे. इस दौरान उन्होंने एटलस के खिलाड़ियों को धक्का दिया. एटलस टीम के खिलाड़ी भी इस चीज से खुश नहीं थे और उसके बाद ही उन पर ये एक्शन लिया गया है. लीग्स कप ने प्रेस रिलीज जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है, 30 जुलाई को इंटर मियामी और क्लब एटलस के बीच मैच के बाद यासीन चेउको को लीग्स कप 2025 के बचे हुए मुकाबलों से टेक्निकल एरिया में जाने से सस्पेंड कर दिया है.
👀 There was a Yassine Cheuko sighting tonight in the Leagues Cup — as he got physical and pushed Atlas players away during a post-game skirmish.
Reminder: Cheuko hasnt been seen during MLS games this year because he is no longer permitted on the field.#InterMamiCF #Messi𓃵 pic.twitter.com/6EHqxkknjM
— Franco Panizo (@FrancoPanizo) July 31, 2025
इस मामले को लेकर एटलस के डिफेंडर मैथ्यूज डोरिया ने कहा, हमें पता है कि बोर्ड अच्छी तरह से काम करता है और वो इसे संभाल लेगा. हम ये बात समझते हैं कि मेसी का बॉडीगार्ड उनकी सुरक्षा के लिए है और कोई भी फैन को रोकना उनकी जिम्मेदारी है. लेकिन खिलाड़ियों के बीच में उन्हें ऐसा करने की परमिशन नहीं है.
पहले भी यासीन चेउको कर चुके हैं ऐसी हरकत
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब यासीन ने पिच पर आकर मेसी की सुरक्षा की है. इससे पहले भी कई बार उन्होंने मैच में दखल दिया है. अप्रैल 2025 में इंटर मियामी ने उन पर एक्शन लिया था और कहा था कि MLS के मुकाबलों में वो साइडलाइन में ही रहेंगे. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने क्लब की एक न सुनी.