मुर्गी का शिकार करने के लिए 10 फीट दीवार पर चढ़ा तेंदुआ, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे…


शॉकिंग वायरल वीडियो
शेर, बाघ और तेंदुए को जंगल के सबसे खतरनाक जानवरों में एक माना जाता है. किसी भी शिकार को देखते ही ये पलक झपकते ही उसका काम तमाम कर देते हैं. हालांकि इनमें से तेंदुए काफी ज्यादा खतरनाक होते हैं. किसी अन्य जंगली बिल्ली के मुकाबले ये पलक झपकते ही बड़े से बड़े शिकार पर झपट पड़ते हैं और आसानी से काबू में कर लेते हैं. इनकी ताकत को टक्कर देना शायद ही किसी के बस में हो क्योंकि ये पलक झपकते ही अपने शिकार का काम तमाम कर देता है. हाल के दिनों में तेंदुए का एक वीडियो सामने आया है, जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान है.
वायरल हो रहा है ये मामला कोयंबटूर के सोमयानुर गांव का बताया जा रहा है. यहां बीते गुरुवार को रिहाशी इलाके में एक तेंदुआ घुस आया और एक मुर्गे को शिकार बनाने लगा. शिकारी की ये हरकत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए, नहीं तो यहां रहने वाले लोगों जान जोखिम में पड़ सकती है.
यहां देखिए वीडियो
A leopard caught jumping and catching a hen caught on camera, in Coimbatore. pic.twitter.com/VCI9G8XOOu
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) May 30, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मुर्गी मुर्गी एक घर की दीवार पर बैठी है जो करीब दस फीट ऊंची जगह लग रही है. अब जैसे ही तेंदुए की नजर मुर्गी की ओर पड़ती है और फिर दीवार पर बैठी मुर्गी पर झपटता है. हालांकि इस दौरान मुर्गी दूसरी ओर कूद जाती है और जानवर से खुद को बचा लेती है, लेकिन बावजूद तेंदुआ मुर्गी की ओर कूदता है और उसे पकड़ लेता है और अंत में वो उसे पकड़कर ले जाता है.
इस वीडियो को एक्स पर @Raajeev_Chopra नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. वैसे आपको ये वीडियो कैसा लगा कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं,