घर में चुपके से घुसा तेंदुआ, 10 फीट ऊंची दीवार पर बैठी मुर्गी का यूं किया शिकार;…


तेंदुए ने घर में घुसकर किया मुर्गी का शिकारImage Credit source: X@ANI
तमिलनाडु के कोयंबटूर में गुरुवार को लोग उस वक्त दहशत में आ गए, जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुसकर मुर्गी का शिकार करते हुए कैमरे में कैद हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ 10 फीट ऊंची दीवार लांघकर मुर्गी पर अटैक करते हुए नजर आ रहा है. इलाके में तेंदुआ होने की सूचना ने वन विभाग को क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को एक तेंदुआ रिजर्व फॉरेस्ट से भटककर कानुवई के पास थिरुवल्लुवर नगर के पलानीअप्पा लेआउट के रिहायशी इलाके में घुस गया. घर में घुसकर मुर्गी का शिकार करने की इस घटना ने स्थानीयों में भय पैदा कर दिया है. यह इलाका रिजर्व फॉरेस्ट से सिर्फ 15 मीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में इलाके में पहले भी तेंदुए की आवाजाही की खबरें आती रही हैं.
वायरल हुई क्लिप में आप तेंदुए को दबे पांव घर में दाखिल होते हुए देख सकते हैं, वहीं मुर्गी तकरीबन 10 फीट ऊंची दीवार पर बैठी हुई है. अगले ही पल तेंदुआ छलांग लगाकर मुर्गी पर झपटता है. हालांकि, मुर्गी किसी तरह दूसरी ओर कूदकर खूंखार शिकारी से खुद को बचा लेती है. लेकिन तेंदुआ उस पर दोबारा हमला करता है और मुंह में दबोचकर वहां से निकल जाता है.
#WATCH | Tamil Nadu: A leopard caught jumping and catching a hen on camera, in Coimbatore. pic.twitter.com/ZigYG6NxhJ
— ANI (@ANI) May 30, 2024
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि मुर्गी की आवाज सुनकर तेंदुए ने उस पर हमला किया होगा, क्योंकि वह सुबह के समय ज्यादा आवाज करती हैं. इससे भूखा तेंदुआ उसकी ओर आकर्षित हुआ होगा और फिर हमला कर दिया.
वहीं, मध्य प्रदेश से भी कुछ ऐसी घटना सामने आई है, जब तेंदुए ने रिहायशी इलाके में घुसकर शौच के लिए गए एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल पीड़ित के शोर मचाने पर गांव वाले वहां पहुंचे और किसी तरह जानवर को भगाया.