घर में चुपके से घुसा तेंदुआ, 10 फीट ऊंची दीवार पर बैठी मुर्गी का यूं किया शिकार;…

0
घर में चुपके से घुसा तेंदुआ, 10 फीट ऊंची दीवार पर बैठी मुर्गी का यूं किया शिकार;…
घर में चुपके से घुसा तेंदुआ, 10 फीट ऊंची दीवार पर बैठी मुर्गी का यूं किया शिकार; देखें VIDEO

तेंदुए ने घर में घुसकर किया मुर्गी का शिकारImage Credit source: X@ANI

तमिलनाडु के कोयंबटूर में गुरुवार को लोग उस वक्त दहशत में आ गए, जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुसकर मुर्गी का शिकार करते हुए कैमरे में कैद हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ 10 फीट ऊंची दीवार लांघकर मुर्गी पर अटैक करते हुए नजर आ रहा है. इलाके में तेंदुआ होने की सूचना ने वन विभाग को क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को एक तेंदुआ रिजर्व फॉरेस्ट से भटककर कानुवई के पास थिरुवल्लुवर नगर के पलानीअप्पा लेआउट के रिहायशी इलाके में घुस गया. घर में घुसकर मुर्गी का शिकार करने की इस घटना ने स्थानीयों में भय पैदा कर दिया है. यह इलाका रिजर्व फॉरेस्ट से सिर्फ 15 मीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में इलाके में पहले भी तेंदुए की आवाजाही की खबरें आती रही हैं.

वायरल हुई क्लिप में आप तेंदुए को दबे पांव घर में दाखिल होते हुए देख सकते हैं, वहीं मुर्गी तकरीबन 10 फीट ऊंची दीवार पर बैठी हुई है. अगले ही पल तेंदुआ छलांग लगाकर मुर्गी पर झपटता है. हालांकि, मुर्गी किसी तरह दूसरी ओर कूदकर खूंखार शिकारी से खुद को बचा लेती है. लेकिन तेंदुआ उस पर दोबारा हमला करता है और मुंह में दबोचकर वहां से निकल जाता है.

इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि मुर्गी की आवाज सुनकर तेंदुए ने उस पर हमला किया होगा, क्योंकि वह सुबह के समय ज्यादा आवाज करती हैं. इससे भूखा तेंदुआ उसकी ओर आकर्षित हुआ होगा और फिर हमला कर दिया.

वहीं, मध्य प्रदेश से भी कुछ ऐसी घटना सामने आई है, जब तेंदुए ने रिहायशी इलाके में घुसकर शौच के लिए गए एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल पीड़ित के शोर मचाने पर गांव वाले वहां पहुंचे और किसी तरह जानवर को भगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क| GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क