पेड़ से छलांग लगा कर हिरण पर ऐसे मारा झपट्टा, एक झटके में हो गया काम तमाम | Leopard…

0
पेड़ से छलांग लगा कर हिरण पर ऐसे मारा झपट्टा, एक झटके में हो गया काम तमाम | Leopard…
पेड़ से छलांग लगा कर हिरण पर ऐसे मारा झपट्टा, एक झटके में हो गया काम तमाम

वाइल्डलाइफ शॉकिंग वीडियो

जंगल में जानवरों के बीच की फूडचेन ऐसी ही ऐसी होती है कि उनकी जान हर वक्त खतरे में रहती है. यही कारण है कि हर जानवर इसी फिराक में रहता है कि किसी तरह उसकी जान बच जाए. हालांकि यहां जीत का केवल एक ही नियम है और वो है ताकत और अंत में जीत भी उसी की होती है. जो सबसे ज्यादा ताकतवर होता है. अब इसी से जुड़ा तेंदुए का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने खतरनाक तरीके से एक हिरण का शिकार किया.

यूं तो जंगल में सबसे खतरनाक बिग कैट्स होते हैं जो किसी को भी किसी समय मौत के घाट उतार सकते हैं, लेकिन जब कभी सबसे खतरनाक बेरहम जानवर की बात होती है तो सबसे पहला नाम तेंदुए का ही सामने आता है. वाइल्डलाइफ की दुनिया को करीब से जानने वाले लोग तेंदुए को जंगल का सबसे बेरहम शिकारी मानते हैं.जिस चालाकी के साथ तेंदुआ शिकार करता है उसे देखकर सब हैरान रह जाते हैं. कई बार तेंदुए का अटैकिंग स्टाइल देखकर लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक तेंदुए ने खतरनाक तरीके से हिरण का शिकार किया.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हिरण पेड़ के नीचे दिखाई दे रहा है, लेकिन उन्हें इस बात की खबर नहीं थी कि तेंदुआ उसी पेड़ पर घात लगाए बैठा है. यहां मौका देखकर तेंदुआ एकदम से छलांग लगाता है और हिरण के ऊपर कूद पड़ता है और उसको दबोचकर उसका काम तमाम करने की पूरी कोशिश करता है. उधर हिरण अपने आप को बचाने की काफी कोशिश करता है, लेकिन तेंदुए के चंगुल से निकल नहीं पाता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर natureismetal नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. यूज़र्स ने इस वीडियो पर तमाम कमेंट्स भी किए हैं. किसी ने वीडियो को डरावना कहा है तो किसी ने तेंदुए की तारीफ की है. सीधे शब्दों में कहे तो इस वीडियो को देखने के बाद समझ गए होंगे क्यों तेंदुए को जंगल का सबसे बेरहम शिकारी कहा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क| कनपटी पर सटाई पिस्टल, मुंह में ठूंसा कपड़ा… कटिहार में रिटायर्ड राजस्व…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना – भारत संपर्क न्यूज़ …| मोहम्मद सिराज का रोया था दिल, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर बोले- जब … – भारत संपर्क| अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बड़े विवि भारत में खोलेंगे कैंपस,…