LG ने लॉन्च किया Wi-Fi कनवर्टिबल रेफ्रीजिरेटर, कहीं से भी कर सकते हैं कंट्रोल – भारत संपर्क

0
LG ने लॉन्च किया Wi-Fi कनवर्टिबल रेफ्रीजिरेटर, कहीं से भी कर सकते हैं कंट्रोल – भारत संपर्क

आज की तेज रफ्तार दुनिया में घरेलू उपकरण भी हाईटेक होते जा रहे हैं. इसी बीच LG ने एक ऐसा रेफ्रीजिरेटर लॉन्च किया है, जिसे Wi-Fi के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. इस रेफ्रीजिरेटर को Wi-Fi कन्वर्टेबल नाम दिया गया है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे एलजी ThinQ मोबाइल ऐप के जरिए कहीं से भी कंट्रोल किया जा सकता है.

एलजी के कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर की सबसे खास बात इसका कन्वर्टिबल फ्रीजर कम्पार्टमेंट है. इसमें यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से फ्रीजर और फ्रिज मोड के बीच स्विच कर सकते हैं. ये फीचर्स उस वक्त काम आता है, जब घर में किसी बड़ी पार्टी की तैयारी चल रही हो या या आपको रेफ्रिजरेटर में ज्यादा फ्रिज स्पेस की जरूरत हो. इस सुविधा की मदद से पूरे रेफ्रिजरेटर को फ्रीजर में बदला जा सकता है. रेफ्रिजरेटर Wi-Fi के जरिए इंटरनेट से कनेक्ट हो सकता है और आप इसे मोबाइल ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं.

वाई-फाई कनेक्टिविटी और एलजी ThinQ ऐप की बदौलत रेफ्रिजरेटर को कहीं से भी कंट्रोल किया जा सकता है. यहां तक कि रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोलने की जरूरत भी नहीं है. चाहे आप किराने की दुकान में हों या ऑफिस में, आप उसी समय टेम्परेचर को कंट्रोल और फ्रीज मोड को बदल सकते हैं.

रेफ्रिजरेटर की विशेषताएं

  • रिमोट टेम्परेचर कंट्रोल: LG ThinQ ऐप के जरिए तापमान को कहीं से भी और कभी भी एडजस्ट कर सकते हैं.
  • कस्टमाइजेबल स्टोरेज : मौसमी या जरूरत के हिसाब से अपने फ्रिज और फ्रीजर में बदलाव कर सकते हैं.
  • स्मार्ट अलर्ट: अगर आपका फिज का दरवाजा गलती से खुला रह गया है, तो ये आपको अलर्ट कर देगा.

ऐसे काम करेगा रेफ्रिजरेटर

LG ThinQ ऐप का इस्तेमाल करना आसान है. वाई-फाई के जरिए आपके रेफ्रिजरेटर को कनेक्ट करने के बाद ऐप हर कम्पार्टमेंट की लिए रीयल-टाइम टेम्परेचर सेटिंग दिखाता है. कनेक्टेड डिवाइस की लिस्ट से अपना रेफ्रिजरेटर सिलेक्ट कर सकते हैं. फ्रीजर सेक्शन के तहत “कन्वर्ट” विकल्प पर टैप करें – और आपका काम हो जाएगा. रेफ्रिजरेटर धीरे-धीरे अंदर के टेम्परेचर को एडजस्ट करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘जाट’ ने मिलाया इस डायरेक्टर से हाथ, OTT डेब्यू करने जा रहे हैं सनी देओल, जानें… – भारत संपर्क| सचिन तेंदुलकर के और करीब पहुंचे जो रूट, टेस्ट क्रिकेट में छुआ ऐतिहासिक मुका… – भारत संपर्क| कार में स्टंट कर इंस्टाग्राम में रील डालने वाले लूटू पांडेय…- भारत संपर्क| गुरुद्वारे में चोरी करने वाले गिरोह को सिविल लाइन पुलिस ने…- भारत संपर्क| Viral: इस जुगाड़ से दो सेकंड के अंदर रौशन हो जाएगा पूरा कमरा, लाइट चली जाए तो भी कोई…