आटा गूंथने की झंझट से मिल जाएगी मुक्ति, केवल 500 रुपए में बन जाएगा काम – भारत संपर्क

अगर आप आटा गूंथने की मशीन खरीदने का सोच रहे हैं तो ये अच्छा फैसला हो सकता है. आटा मेकर से आपको कआफी फायदा मिलेगा. इसके जरिए आपका काम काम मिनटों में हो जाएगा. जिससे डेली टाइम की बचत होगी. आपके हाथ गंदे होने से बच जांएगे और मिनटों में काफी सारा आटा तैयार होकर मिल जाएगा. यहां हम आपको अमेजन-फ्लिपकार्ट और मीशो पर सस्ते में मिलने वाली मशीनों के बारे में बताएंगे जिन्हें खरीदकर आपको काफी फायदा होगा.
2 in 1 Atta Maker: मीशो पर मिल रहा सस्ता
अगर आप मीशो से शॉपिंग करते हैं तो आपको पता ही होगा कि यहां पर आपको कम कीमत में बढ़िया चीजें मिल जाती हैं. यहां पर आपको मात्र 278 रुपये में टू इन वन आटा मेकर मशीन मिल रही है.
Plastic Dough Maker: फ्लिपकार्ट
प्लास्टिक की आटा गूंथने की मशीन आपको फ्लिपकार्ट पर 76 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 310 रुपये की मिल रही है. इस मशीन को आप पूरा खोलकर धो सकते हैं और वापिस से जोड़ भी सकते हैं. अगर आप इलेक्ट्रिक आटा मेकर मशीन खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा बजट बढ़ाना पड़ेगा. इसके बाद आप ऑटोमैटिक और बहुत सारे फीचर्स के साथ आने वाली मशीन खरीद सकेंगे. जिसे खरीदकर आपको जरा भी नुकसान महसूस नहीं होगा.
ये भी पढ़ें
Lifelong Atta Dough: अमेजन
ये आटा मेकर आपके काफी काम आसान कर सकता है. ये केवल आटा ही नहीं बल्कि आपके लिए ब्रेड भी बना सकता है. इसके अलावा इसमें आप किसी भी चीज को बेक भी कर सकते हैं. इसके जरिए आप केक, जैम और डेजर्ट बना सकते हैं. ये एक ऑटोमैटिक मशीन है जिसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. इसे आप अमेजन से 55 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 6,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इस मशीन की कीमत 500 रुपये से थोड़ी ज्यादा है लेकिन इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिल रहे हैं. इसमें अगर आप चाहे तो इसे आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इसमें मंथली ईएमआई केवल 330 रुपये की ही पड़ेगी.