पुस्तकालय है ज्ञान का खजाना, मिलती है अच्छाइयों की सीख सीएम मोहन यादव | CM … – भारत संपर्क

0
पुस्तकालय है ज्ञान का खजाना, मिलती है अच्छाइयों की सीख सीएम मोहन यादव | CM … – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा के प्रसार में पुस्तकालयों की भूमिका पर प्रदेश के छात्रों और शिक्षकों को अहम संदेश दिया है. गुरुवार को उन्होंने मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में “बदलते शैक्षणिक एवं सामाजिक परिवेश में लाइब्रेरी की भूमिका और चुनौतियां” विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की शुरुआत और सहभागिता की.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत की प्राचीन शिक्षा व्यवस्था और पुस्तकालय सदियों से ज्ञान का खजाना रहे हैं. पुस्तकालय हर काल और युग में विद्वानों और विचारकों को आकर्षित करते रहे हैं.

आज मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में “Opportunity and Challenges for Libraries in the changing Education and Social Construct (OCLCESC-2024)” विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ कर सहभागिता की।
इस अवसर पर pic.twitter.com/oDvOQPxBq9
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 22, 2024

पुस्तकालय से अच्छाई की रोशनी मिलती है
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबोधन में कहा कि अच्छाइयों का अपना एक प्रताप होता है. जो सहमत नहीं होते वो हमसे संघर्ष की भूमिका में आते हैं. जैसा कि भगवान कृष्ण ने कहा है कि मेरा जन्म धर्म के लिए होगा. धर्म का मतलब केवल पूजा पाठ और कर्मकांड नहीं है. धर्म का मतलब हमारी आस्था, हमारे जीवन का सत्य जिसके कारण से हम सदैव जाने जाते हैं. धर्म का अर्थ सुव्यवस्थाओं से है जिन्हें हम निभाते हैं.
सीएम ने उज्जैन की पौराणिकता पर रोशनी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान उज्जैन नगरी की ऐतिहासिकता और पौराणिकता पर भी रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि कहा कि ऐसा कहा जाता है कि जीते जी अमरत्व की प्राप्ति कराने का कोई स्थान है तो वह अवंतिका नगरी उज्जैन है. यहां की पवित्रता और आध्यात्मिकता मन, आत्मा और शरीर को सुकून देती है। यह नगरी धर्म, संस्कृति और शाश्वत शांति का अद्भुत संगम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रायगढ़ की बेटी दीक्षा घोष ने माता रानी के रौद्र रूप और नारी शक्ति को भरतनाट्यम नृत्य… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दावा आपत्ति निराकरण एवं अंतरिम वरीयता सूची जारी- भारत संपर्क| Video: 6 छक्के-4 चौके और 248 का स्ट्राइक रेट, अब्दुल समद ने गेंदबाजों को पी… – भारत संपर्क| MP Rain: उफान पर नदियां, खोले जा रहे डैम के गेट और बाढ़ का खतरा… मध्य प्रद… – भारत संपर्क