एलआईसी को मिल सकता है 25,464 करोड़ का इनकम टैक्स रिफंड, ये…- भारत संपर्क

0
एलआईसी को मिल सकता है 25,464 करोड़ का इनकम टैक्स रिफंड, ये…- भारत संपर्क

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी को 25,464 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स रिफंड ऑर्डर मिला है और इसे चालू तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) के दौरान प्राप्त होने की संभावना है. एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने यह जानकारी दी. पिछले महीने आयकर विभाग के इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (आईटीएटी) ने 25,464.46 करोड़ रुपए के रिफंड के लिए सूचना जारी की थी. रिफंड पिछले सात असेसमेंट वर्षों में इंश्योरेंस होल्डर्स को अंतरिम बोनस से संबंधित है.

नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी एलआईसी

मोहंती ने तिमाही नतीजों की घोषणा के दौरान कहा कि हम इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं और उम्मीद है कि इसी तिमाही के दौरान आयकर विभाग से रिफंड मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तिमाही के दौरान एलआईसी बाल संरक्षण सहित और अधिक नए उत्पाद पेश करेगी. एलआईसी ने तीसरी तिमाही में जीवन उत्सव, इंडेक्स प्लस और कुछ अन्य पॉलिसी पेश कीं, जिससे नए कारोबार का मूल्य (वीएनबी) मार्जिन स्तर बढ़ाकर 16.6 प्रतिशत करने में मदद मिली.

रिफंड से चौथी तिमाही में निगम का शुद्ध लाभ बढ़ने की संभावना है. सरकारी इंश्योरेंस कंपनी ने पिछले सप्ताह तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) के नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि इस दौरान उसका शुद्ध लाभ 49 फीसदी का उछाल के साथ 9,444 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,334 करोड़ रुपए था.

ये भी पढ़ें

कंपनी के शेयरों में उछाल

पिछले हफ्ते एलआईसी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. बीते हफ्ते में कंपनी के शेयर में 12.46 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 6,83,637.38 करोड़ रुपए पर आ गया है. बीते हफ्ते एलआईसी के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इजाफा भी देखने को मिला है. इस दौरान मार्केट कैप 86,146.47 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वैसे शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.30 फीसदी की गिरावट के साथ 1080.85 रुपए बंद हुआ था. वैसे कंपनी का शेयर उसी दिन 1175 रुपए के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रैक पर डेटोनेटर, खंभा, फिश प्लेट… 3 महीने में रेल पटरियों पर 8 घटनाएं, … – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री आवास योजना : विष्णु के सुशासन में जशपुर जिले के 10 हजार से अधिक हितग्राहियों को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘मेरे महबूब’ पर डांस को लेकर तृप्ति डिमरी हुईं ट्रोल, लोगों ने कहा- ये क्या बना… – भारत संपर्क| तोरवा क्षेत्र स्थित अवैध पटाखा का गोदाम में लगी भीषण आग,…- भारत संपर्क| गाजियाबाद के सरकारी स्कूल में चोरों ने काटी सेंध, खोल ले गए एलईडी, पंखा – भारत संपर्क