LIC Vacancy 2025: एलआईसी में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट 24 सितंबर तक करें अप्लाई,…


चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. Image Credit source: freepik
LIC Vacancy 2025: ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम में नौकरी करने का मौका है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने अप्रेंटिस पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर जाकर इन पदों के लिए 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं परीक्षा फीस जमा करने की लास्ट डेट 24 सितंबर निर्धारित की गई है.
अपरेंटिस के कुल 192 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. चयनित अभ्यर्थियों की अपरेंटिस अविध 12 महीने के लिए होगी. आइए जानते हैं कि अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की उम्र कितनी होनी चाहिए और सिलेक्शन कैसे किया जाएगा.
LIC Jobs 2025: योग्यता व उम्र सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट ने 1 सितंबर, 2025 तक किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर ली हो, लेकिन 1 सितंबर, 2021 से पहले नहीं. आवेदक की उम्र 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 सितंबर 2025 से की जाएगी.
Govt jobs 2025: एप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 944 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को 798 रुपए एग्जाम फीस देना होग. वहीं दिव्यांग कैंडिडेट्स को 472 रुपए परीक्षा फीस का भुगतान करना होगा.
Sarkari Naukri 2025: कैसे होगा चयन?
अपरेंटिस के पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. एग्जाम में बैंकिंग, निवेश और बीमा के साथ-साथ मात्रात्मक/तर्कसंगत/डिजिटल/कंप्यूटर साक्षरता/अंग्रेजी के संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और समय 60 मिनट होगा. एग्जाम का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. एग्जाम में सफल कैंडिडेट डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होंगे.
Sarkari Vacancy 2025: कितनी मिलेगी सैलरी?
अपरेंटिस की अवधि 12 महीने की होगी और 1 नवंबर से शुरू होगी.चयनित कैंडिडेट को 12000 रुपए महीने स्टाइपेंड मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए जारी भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
LIC Vacancy 2025 Notification pdf अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – 10वीं पास के लिए IB में निकली नौकरियां, सैलरी 69000 से अधिक