LIC का नया प्लान, शेयर बाजार से कराएगा ताबड़तोड़ कमाई | lic…- भारत संपर्क
एलआईसी के नए प्लान का नाम एलआईसी इंडेक्स प्लस है.
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी नया प्लान लेकर आई है. इस प्लान के थ्रू शेयर बाजार से निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई होगी. एलआईसी के इस नए प्लान का नाम एलआईसी इंडेक्स प्लस है. ये प्लान इंडीविजुअल के लिए जिसमें निवेशकों को रेगुलर बेसिस पर प्रीमियम का पेमेंट करना होगा. एलआईसी के इस प्लान की खासियत ये है कि यह पूरी पॉलिसी टेन्योर के लिए लाइफ इंश्योरेंस कवरेजत के साथ सेविंग भी कराती है. आइए आपको भी एलआईसी की इस खास स्कीम के बारे में जानकारी देते हैं.
कितना है लॉक इन पीरियड
इस नए प्लान का लॉक इन पीरियड 5 साल का है. उसके बाद पॉलिसीहोल्डर कुछ शर्तों और नियमों के साथ यूनिट्स को पार्शियली वापस लेने का ऑप्शन होता है. एलआईसी ने जानकारी देते हुए कहा कि सालाना प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में कैलकुलेट की गई गारंटी एक्स्ट्रा पैसे को बाकी बचे पॉलिसी के सालों के बाद बाद यूनिट फंड में जोड़ दी जाएगी.
क्या है नियम
- इंश्योरेंस स्कीम के लिए पॉलिसी होल्डर की एज कम से कम 90 दिन होनी चाहिए.
- वैसे पॉलिसी होल्डर के अमाउंट के आधार पर आयु 50 या 60 साल तक भी हो सकती है.
- योजना में एंट्री करने वाले पॉलिसी होल्डर जिनकी एज 90 दिन और 50 साल के बीच है का बेसिक इंश्योरेंस अमाउंट सालाना प्रीमियम के 7 से 10 गुना के बीच तय किया जाता है.
- इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम पॉलिसी होल्डर की उम्र के आधार पर तय होता है.
ये भी पढ़ें
कितना होगा प्रीमियम
- इंश्योरेंस स्कीम सालाना प्रीमियम के आधार पर अधिकतम 25 साल की होती है और मिनिमम 10 से 15 साल के लिए होती है.
- पॉलिसी पीरियड प्रीमियम पेमेंट पीरियड से मेल खाना बेहद जरूरी है.
- अगर आप सालाना पेमेंट करते हैं तो 30 हजार रुपए का भुगतान करना होगा.
- 6 महीने में एक बार पेमेंट करने वालों को 15,000 रुपए का भुगतान करना होगा.
- तिमाही पेमेंट करने वाले पॉलिसी होल्ड को 7,500 और हर महीने 2,500 रुपए का प्रीमियम तय है.
इन 2 फंड्स में कर सकेंगे निवेश
- इस स्कीम में पॉलिसीहोलडर्स के पास दो फंडों के बीच ऑप्शन होगा, जिसमें वह प्रीमियम का निवेश कर सकते हैं;
- एलआईसी की ओर से दिए दो ऑप्शन हैं फ्लेक्सी ग्रोथ फंड और फ्लेक्सी स्मार्ट ग्रोथ फंड.
- ये फंड मुख्य रूप से चुने गए शेयरों में निवेश करते हैं जो एनएसई निफ्टी 100 इंडेक्स या एनएसई निफ्टी50 इंडेक्स का हिस्सा हैं.
- पॉलिसीहोल्डर शुरुआत में एक फंड को सेलेक्ट कर सकते हैं उसके बाद जरुरत के अनुसार स्विच भी कर सकते हैं.