विद्युत मरम्मत कार्य में लापरवाही, खतरे में कर्मियों की जान,…- भारत संपर्क
विद्युत मरम्मत कार्य में लापरवाही, खतरे में कर्मियों की जान, बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे कर्मी
कोरबा। जिले में विद्युत वितरण विभाग के ठेकेदार गंभीर लापरवाही कर रहे हैं। वे ग्रामीण मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरणों के खतरनाक काम करवा रहे हैं। रायगढ़ जिले की सीमा से लगे जिल्गा बरपाली गांव में यह मामला सामने आया है।यहां बिजली पहुंचाने का काम चल रहा है। ठेकेदार मजदूरों को बिना सेफ्टी बेल्ट के 20 फीट ऊंचे बिजली के खंभों पर चढऩे को मजबूर कर रहे हैं। मजदूर महज 400 रुपए की दिहाड़ी के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर निवासी ठेकेदार को इस क्षेत्र में बिजली पहुंचाने का ठेका मिला है। न तो वितरण कंपनी और न ही ठेकेदार सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं। मौके पर मौजूद सुपरवाइजर भी केवल काम पूरा करने की जल्दी में है एक दिन पहले ही उरगा थाना क्षेत्र के पताड़ी गांव में कार्बन फैक्ट्री में लापरवाही से एक महिला की मौत हो चुकी है। विभाग को तत्काल इस ओर ध्यान देना चाहिए। कहीं बड़ा हादसा होने से पहले सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाना जरूरी है।