विद्युत मरम्मत कार्य में लापरवाही, खतरे में कर्मियों की जान,…- भारत संपर्क

0

विद्युत मरम्मत कार्य में लापरवाही, खतरे में कर्मियों की जान, बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे कर्मी

 

कोरबा। जिले में विद्युत वितरण विभाग के ठेकेदार गंभीर लापरवाही कर रहे हैं। वे ग्रामीण मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरणों के खतरनाक काम करवा रहे हैं। रायगढ़ जिले की सीमा से लगे जिल्गा बरपाली गांव में यह मामला सामने आया है।यहां बिजली पहुंचाने का काम चल रहा है। ठेकेदार मजदूरों को बिना सेफ्टी बेल्ट के 20 फीट ऊंचे बिजली के खंभों पर चढऩे को मजबूर कर रहे हैं। मजदूर महज 400 रुपए की दिहाड़ी के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर निवासी ठेकेदार को इस क्षेत्र में बिजली पहुंचाने का ठेका मिला है। न तो वितरण कंपनी और न ही ठेकेदार सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं। मौके पर मौजूद सुपरवाइजर भी केवल काम पूरा करने की जल्दी में है एक दिन पहले ही उरगा थाना क्षेत्र के पताड़ी गांव में कार्बन फैक्ट्री में लापरवाही से एक महिला की मौत हो चुकी है। विभाग को तत्काल इस ओर ध्यान देना चाहिए। कहीं बड़ा हादसा होने से पहले सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाना जरूरी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध शराब निर्माण पर चला बुलडोजर, बिलासपुर पुलिस की सख्त…- भारत संपर्क| BSNL होली गिफ्ट, इस प्लान में 60GB एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा फ्री – भारत संपर्क| भीड़ में पैदल चलीं… ऑटो में किया सफर, बिना VIP ट्रीटमेंट के मां संग प्रीति… – भारत संपर्क| घोड़े को गिराकर मुंह में ठूंसी सिगरेट, शरीर पर चढ़कर किए पुशअप्स, VIDEO देख लोगों का…| छत्तीसगढ़ी गुरतुर भाषा: अंतस को सींचती है, आत्मा को एक दूसरे से जोड़ती है: मुख्यमंत्री विष्णु देव… – भारत संपर्क न्यूज़ …