बत्ती गुल मीटर चालू! घर में 5 बल्ब 3 पंखे… बिल आया 32 लाख रुपए, देखकर…

0
बत्ती गुल मीटर चालू! घर में 5 बल्ब 3 पंखे… बिल आया 32 लाख रुपए, देखकर…
बत्ती गुल मीटर चालू! घर में 5 बल्ब-3 पंखे... बिल आया 32 लाख रुपए, देखकर छूटे पसीने

सांकेतिक फोटो

गर्मी के मौसम में बिजली का बिल भी बहुत आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मी के मौसम में घरों में कूलर, फ्रिज ऐसी सबकुछ चलता है, ऐसे में बिजली का बिल ज्यादा आना लाजमी होता है. लेकिन अगर किसी के घर में केवल पांच बल्ब और तीन पंखे हों और उसका बिजली का बिल लाखों में आए तो? बिहार के मोतिहारी से एक ऐसा ही गजब मामला सामने आया. यहां एक घर का दो महीने का बिजली का बिल 32 लाख रुपये आया.

बिहार के पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड के सरैया गोपाल में एक दैनिक मजदूर को बिजली विभाग ने झटका देते हुए 2 महीने का 32 लाख 11 हजार और 530 रुपए का बिल थमा दिया. इतना बिल देखकर मजदूर के होश फाख्ता रह गए. पहले के बिजली मीटर से बिजली बिल की गड़बड़ी को दूर करने के लिए बिजली विभाग ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की पूरे बिहार में शुरुआत की थी लेकिन अब यह व्यवस्था लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है.

दो महीने का बिल 32 लाख

मोतिहारी के पताही प्रखंड के सरैया गोपाल पंचायत में बिजली विभाग ने एक मजदूर संदीप कुमार राउत को 32 लाख 11 हजार 530 रुपये का बिल थमा कर उसे हैरत में डाल दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि यह बिजली का बिल मात्र 2 महीने का है जबकि घर में सिर्फ पांच बल्ब के साथ तीन पंखों का इस्तेमाल होता है. इधर बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण बिजली विभाग ने संजय कुमार राउत के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया है. अब संदीप बिजली कनेक्शन कटने के बाद ऑफिस का चक्कर लगा लगाकर थक गए हैं लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है.

मृत चाचा के नाम पर है कनेक्शन

संदीप का कहना है की बिजली का कनेक्शन उनके चाचा के नाम से थाय. चाचा की मौत के बाद से ही वो बिजली मीटर अपने नाम कराने के लिए कई बार विभाग के ऑफिस गए लेकिन अभी तक बिजली बिल उनके मृतक चाचा के नाम से ही आता है. संदीप के घर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के पहले रीडिंग मीटर होता था जिसका बिल हर महीने 210 रुपए के आसपास आता था, लेकिन स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद एकाएक 32 लाख रुपये से ऊपर का बिल आना संदीप के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है.

मजदूरी का काम करते हैं पीड़ित संदीप

संदीप ने बताया कि जुलाई महीने में उनकी बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी इसके बाद उन्होंने 500 रुपये से अपने मीटर को रिचार्ज कराया था, लेकिन रिचार्ज करने के बाद भी बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई तब उन्होंने बिजली विभाग में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज करने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आपके ऊपर 32 लाख 11 हजार 530 का बिल बकाया है जिस कारण आपकी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है और साथ ही बिजली विभाग ने जो संदीप राउत को बिजली का बिल दिया है उसमें विभाग की ओर से यह बताया गया है कि उन्होंने एक महीने में 9 लाख 65 हजार 195 यूनिट की खपत की है जिसका बिल 32 लाख से ऊपर का है. वहीं संदीप का कहना है कि वह हरदिन मजदूरी कर 300 से 400 रुपये कमा पाते हैं ऐसे में वह इतना बिल कैसे दे सकते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब के लिए पैसे मांगकर चाकू…- भारत संपर्क| *Breaking News:- संथागत प्रसव नही कराने वाले CHMO और RHO पर भड़के कलेक्टर,…- भारत संपर्क