Light weight lehenga and saree design for festival during sawan 2024 | सावन में…

श्वेता तिवारी ने रेड कलर की लहंगा साड़ी पहनी है जो सिंपल सोबर होने के साथ ही ज्यादा हैवी भी नहीं है. सावन में या फिर इस दौरान पड़ने वाले फेस्टिवल पर एक्ट्रेस की तरह लहंगा साड़ी पहन सकती हैं. ये प्री-ड्रेप्ड होती है, इसलिए पहनने में भी मुश्किल नहीं होती है.